AUS vs NED: महज 32 रन पर आउट हो सकते थे वॉर्नर, नीदरलैंड ने किया मिस, मिले 2 जीवनदान, जड़ दिया शतक

Pranjal Srivastava
Published On:
AUS vs NED

बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे World Cup 2023 के 24वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड की भिड़ंत जारी है। इस मैच में कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स के सामने 400 रनों का लक्ष्य रखा। इस दौरान David Warner और Glenn Maxwell ने शानदार शतक जड़ते हुए नीदरलैंड्स के गेंदबाजों को अपनी ताकत दिखा दी।

हालांकि वॉर्नर ऐसा कर पाए, क्योंकि नीदरलैंड्स ने गलती की और उन्हें 1 बार नहीं बल्कि 2 बार जीवनदान मिला, नहीं तो वॉर्नर शतक क्या अर्धशतक भी नहीं लगा पाते। दरअसल, 32 रन के स्कोर पर ही वॉर्नर आउट होने से बचे और इसके बाद एक बार फिर 77 रन के स्कोर पर भी उन्हें जीवनदान मिला और उन्होंने इसका फायदा उठाते हुए शतक जड़ दिया।

32 रन के स्कोर पर आउट होने से बचे David Warner

आपको बता दें कि इस मैच के 17वें ओवर की पहली गेंद पर ही डेविड वॉर्नर आउट होने से बच गए। दरअसल, 32 रन के स्कोर पर Collin Ackermann की गेंद को वॉर्नर ने लेग स्क्वायर की तरफ धकेल कर 1 रन चुराने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान वो जल्दबाजी कर गए। उन्होंने Steve Smith की तरफ देखा नहीं और भागते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर पहुंच गए।

इस दौरान दूसरे छोर पर खड़े स्टीव स्मिथ दौड़े ही नहीं और वॉर्नर का वापस भागना पड़ा। इस दौरान नीदरलैंड्स के पास वॉर्नर को आउट करने का सुनहरा मौका था, लेकिन वो इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और मिस कर गए। वहीं इसका फायदा उठाते हुए वॉर्नर आसानी से वापस पहुंच गए।

77 रन के स्कोर पर छूटा David Warner का कैच

32 रन पर जीवनदान मिलने के बाद वॉर्नर ने इस मौके का फायदा उठाते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। वहीं इसके बाद 77 रन के स्कोर पर एक बार फिर वॉर्नर को दूसरा जीवनदान मिला। दरअसल, 23 वें ओवर की पांचवी गेंद पर डी लीड के सामने वॉर्नर खड़े थे। इस दौरान गेंद आते ही उन्होंने इसे एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से ठोकना चाहा।

हालांकि गेंद नीची रह गई और सामने खड़े Van Der Merwe ने फुर्ती दिखाई और डाइव मारकर बॉल को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने गेंद को पकड़ भी लिया था, लेकिन जमीन पर गिरते समय गेंद उनके हाथ से नीचे पड़कर जमीन से टच हो गई, जिसके बाद अंपायर ने वॉर्नर को नॉट आउट करार दिया। ऐसे में दूसरी बार जीवनदान मिलने के बाद वॉर्नर ने इसका भरपूर फायदा उठाते हुए शतक ठोक डाला।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On