धर्मशाला के HPCA Stadium में Australia और New Zealand के बीच World Cup 2023 का 27वां मुकाबला खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनों से न्यूजीलैंड को हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली है। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।
इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके जवाब में कंगारू टीम के ओपनर्स ने ही शतकीय साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दे दी। इस दौरान Travis Head ने अपना डेब्यू विश्व कप शतक भी जड़ दिया। इस दौरान कंगारू टीम ने 49.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर कीवी टीम के सामने 389 रनों का लक्ष्य रखा।
WHAT WAS THAT 🥵️
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 28, 2023
Incredible game. Incredible fight. Incredible win!
SCORECARD: https://t.co/JVpxwq9Re1 #CWC23 #AUSvNZ pic.twitter.com/AH3Fy7xPMY
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दिया था विशालकाय लक्ष्य
आपको बता दें कि पहले ही ओवर से ओपनिंग करते हुए David Warner और Travis Head ने बाउंड्री से ही बात करना शुरू किया। वहीं इसके बाद तो दोनों ने रौद्र अवतार ही ले लिया। जहां वॉर्नर ने 28 गेंदों मे अपना अर्धशतक पूरा किया तो वहीं हेड ने इसके लिए महज 25 गेंद ही लिए। इसके बाद 65 गेंदों में 5 चौके 6 छक्कों की मदद से 81 रन के स्कोर पर वॉर्नर को Glenn Phillips ने अपना शिकार बना लिया।
वहीं Travis Head ने इस दौरान अपना डेब्यू विश्व कप शतक जड़ दिया। उन्होंने इस दौरान 67 गेंदों पर 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से 109 रनों की पारी खेली। इसके अलावा Glenn Maxwell ने भी महज 24 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्को की बदौलत 41 रनों की पारी खेल दी और आखिरकार Patt Cummins ने आखिरी में 14 गेंदों पर ताबड़तोड़ 37 रन बनाए थे जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल थे। ऐसे में कंगारू टीम 49.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर आखिरकार 388 रनों का विशालकाय स्कोर बनाने में कामयाब रही।
Dear Jimmy Neesham, cricket won because of you today ❤️🩹
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 28, 2023
SCORECARD: https://t.co/JVpxwq9Re1 | #CWC23 | #AUSvNZ pic.twitter.com/yyeR6R9116
न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद तक लड़ी लड़ाई
बता दें कि इस दौरान 389 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने भी शानदार शुरुआत की, लेकिन इसके बाद उनके एक के बाद एक विकेट गिरते गए। हालांकि एक छोर से युवा ऑलराउंडर Rachin Ravindra ने अकेले ही विकेट संभाले रखा और शानदार शतकीय पारी खेल दी।
उन्होंने इस मैच में 89 गेंदों पर 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 116 रन बनाए। हालांकि उनके आउट होने के बाद कीवी टीम की मुश्किलें बढ़ गई, लेकिन इस दौरान Jimmy Neesham ने अंत तक 58 रन बनाते हुए टीम को आगे तक पहुंचाया और आखिरी ओवर तक लड़ाई लड़ी, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। ऐसे में कीवी टीम को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा।