AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, अब महज रिकी पोंटिंग से पीछे हैं स्टार बल्लेबाज

Pranjal Srivastava
Published On:
AUS vs PAK

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज David Warner फिलहाल अपने देश में ही पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रहे हैं। ये सीरीज वॉर्नर के करियर की आखिरी सीरीज है, क्योंकि इसके बाद स्टार बल्लेबाज क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। ऐसे में इस आखिरी सीरीज के दौरान भी वॉर्नर अपने नाम नए कीर्तिमान हासिल करने में लगे हुए हैं।

हाल ही में इस टेस्ट मैच के दौरान वॉर्नर ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है। दरअसल, एमसीजी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन ही वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव वॉ का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक बड़ी कामयाबी अपने नाम दर्ज कर ली है। ऐसे में अब इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।

David Warner ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

दरअसल, डेविड वॉर्नर अब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीनों फॉर्मेट में सर्वाधिक रन स्कोर करने वाले दूसरे कंगारू बल्लेबाज बन गए हैं। अब वॉर्नर के नाम 60 ईनिंग्स में 18,502 रन दर्ज हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने कंगारू दिग्गज पूर्व बल्लेबाज स्टीव वॉ को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 548 ईनिंग्स में 18, 496 रन दर्ज हैं। वहीं इस लिस्ट में वॉर्नर से भी ऊपर कंगारू टीम के पूर्व स्टार कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम आता है, जिनके नाम 667 ईनिंग में 27,368 रन दर्ज हैं। 

Saurav Ganguly का रिकॉर्ड भी खतरे में

बता दें कि इस उपलब्धि के साथ ही वॉर्नर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगूली के रिकॉर्ड के भी काफी करीब पहुंच गए हैं। दरअसल, गांगुली ने 424 मैचों की 488 ईनिंग्स में 18575 रन बनाए हैं। ऐसे में वॉर्नर को गांगूली के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए महज 74 रनों की जरुरत है। अगर वॉर्नर गांगूली का रिकॉर्ड ध्वस्त कर पाते हैं, तो वो तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 16वें बल्लेबाज बन जाएंगे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On