PAK vs NED मैच में ताश के पत्तों की तरह गिरी बाबर की सेना, पाकिस्तान की बल्लेबाजी ने एक बार फिर किया फैंस को निराश

Ankit Singh
Published On:
PAK vs NED

World Cup 2023 के दूसरे मुकाबले के रुप में Pakistan की भिड़ंत Netherlands से हो रही है। ये मुकाबला हैदराबाद के Rajiv Gandhi International Stadium में खेला जा रहा है। इस मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में Babar Azam की मेजबानी में पाकिस्तान टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी।

हालांकि बाबर की सेना नीदरलैंड के गेंदबाजों के सामने फ्लॉप साबित रही और बेहद खराब शुरूआत के साथ बाबर की सेना ताश के पत्तों की तरह एक के बाद एक गिरती गई। इस मैच में ना तो Imam-Ul-Haq का जादू चला और ना ही बाबर अपना कमाल दिखा पाए। नतीजा ये रहा कि मैैच के शुरूआती 10 ओवरों में ही बाबर की सेना के 3 दिग्गज ढेर हो गए।

PAK vs NED मैच में नीदरलैंड के गेंदबाजों के सामने फेल हुई बाबर सेना

आपको बता दें कि इस मैच में सभी को पाकिस्तान टीम से काफी उम्मीदें थीं, क्योंकि नीदरलैंड की अपेक्षा पाकिस्तान के पास वर्ल्ड कप में भी खेलने का ज्यादा अनुभव था और वॉर्म अप मैच में भी। इसके साथ ही पाकिस्तान ने अपने दोनों वॉर्म अप मैच भी हैदराबाद में ही खेले थे, जबकि नीदरलैंड को बारिश के कारण एक भी वॉर्म अप मैच खेलने तक को नहीं मिला।

ऐसे में हर एंगल से बाबर सेना नीदरलैंड पर भारी पड़ती नजर आ रही थी। हालांकि मैच शुरू होते ही कुछ और ही तस्वीर सामने आने लगी, जब एक-एक करके बाबर की सेना के दिग्गज खिलाड़ी नीदरलैंड के गेंदबाजों के सामने ढेर होते गए।

Babar Azam भी नीदरलैंड के गेंदबाजों के आगे रहे फ्लॉप

आपको बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान को सबसे पहला झटका Fakhar Zaman के रूप में लगा, जो महज 12 रन बनाकर पवेलिन लौट गए। अभी पाकिस्तान इस झटके से उबर पाती कि Imam-Ul-Haq के रुप में उन्हें दूसरा बड़ा झटका लग गया, जो महज 15 रन बनाकर ही पवेलियन वापस लौट गए। ऐसे में अब टीम की जिम्मेदारी आ गई Pakistan के कप्तान और वनडे के नंबर 1 रैंकिंग प्लेयर Babar Azam के कंधों पर।

फैंस उनके मैदान पर आते ही खुशी मनाने लगे, लेकिन ये क्या। किंग बाबर भी महज 5 रन बनाकर पवेलियन का रास्ता नाप गए। इस बुरी शुरुआत के बाद सोशल मीडिया पर भी बाबर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। उनको लेकर सोशल मीडिया पर कई मजाकिया मीम्स बनने लगे। 

Mohammad Rizwan और Saud Shakeel नै पाकिस्तान की डूबती नैया को दिया सहारा

बता दें कि इस बुरी शुरुआत के बाद पाकिस्तान की टीम की स्थिति किसी नदी में डूबती नाव की तरह हो गई थी। हालांकि, इस शुरुआत के बाद पाकिस्तान की पारी को मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने संभाला और शुरुआती झटकों से काफी हद तक उबारा। इस दौरान जहां Mohammad Rizwan ने 75 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 68 रन बनाए, तो वहीं Saud Shakeel ने भी मात्र 52 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेली। दोनों की इस पारी के बदौलत पाकिस्तान की स्थिति वापस ट्रैक पर आ सकी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On