BCCI ने अमिताभ और सचिन के बाद अब Rajinikanth को दिया ‘गोल्डन टिकट’, अब वर्ल्ड कप 2023 में चलेगा Thalaiva का जलवा

Ankit Singh
Published On:
BCCI

World Cup 2023 का आयोजन इस बार भारत में किया गया है, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। इस दौरान क्रिकेट जगत के महान और दिग्गज खिलाड़ी तो इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे ही। साथ ही BCCI ने इस वर्ल्ड कप को और भी खास बनाने के लिए एक नई मुहिम का आगाज किया है, जिसका नाम है ‘गोल्डन टिकट’।

ये भी पढ़े: आज ही के दिन Yuvraj Singh ने जड़े थे 6 गेंद पर 6 छक्के, बल्ले के तूफान से लगाई थी अंग्रेजों की क्लास, Watch Video!

बीते दिनों ही बीसीसीआई ने हिंदी सिनेमा के महानायक Amitabh Bachchan और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी Sachin Tendulkar को ये गोल्डन टिकट देते हुए वर्ल्ड कप 2023 के लिए आमंत्रित किया था। वहीं अब इसी कड़ी में BCCI ने अगला गोल्डन टिकट भारतीय सिनेमा के लीजेंड स्टार Rajinikanth को सौंपा है। इसका मतलब ये है कि अब Thalaiva भी वर्ल्ड कप 2023 में स्टेडियम का हिस्सा बन Team India को सपोर्ट करते नजर आएंगे।

ये भी पढ़े: Bangladesh के इस गेंदबाज ने महिलाओं को लेकर कह दी शर्मानाक बात, पोस्ट वायरल होने पर सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स

BCCI की तरफ से Jay Shah ने Rajinikanth को सौंपा ‘गोल्डन टिकट’

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर के बाद अब BCCI ने हिंदी सिनेमा के लिजेड्री स्टार और Thalaiva रजनीकांत को गोल्डन टिकट सौंपा है। हाल ही में BCCI ने एक ट्वीट शेयर किया है, और इस बात की जानकारी दी है। इसी के साथ ट्वीट में एक तस्वीर भी शेयर की गई है, जिसमें BCCI सचिव Jay Shah रजनीकांत को गोल्डन टिकट देते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में Sanju Samson को नहीं मिली जगह, सोशल मीडिया पर फैंस ने जताया गुस्सा

BCCI ने ट्वीट में लिखी ये बात

इस ट्वीट में BCCI ने लिखा है कि, “सिनेमा से परे की घटना! बीसीसीआई मानद सचिव जय शाह ने श्री रजनीकांत को गोल्डन टिकट भेंट किया, करिश्मा और सिनेमाई प्रतिभा का सच्चा अवतार। महान अभिनेता ने भाषा और संस्कृति से परे जाकर लाखों लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है। हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि थलाइवा इस बार ICC World Cup 2023 का हिस्सा होंगे और इसकी शोभा बढ़ाएंगे। रजनीकांत हमारे विशिष्ट अतिथि के रूप में और उनकी उपस्थिति से सबसे बड़े क्रिकेट तमाशे को रोशन करेगा।“

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On