IND vs PAK मैच से पहले सिक्सर किंग ने Shubman Gill को दिया खास संदेश, कहा – “मैंने कैंसर से जूझते हुए विश्व कप खेला था”

Ankit Singh
Published On:
IND vs PAK

IND vs PAK मैच World Cup 2023 का मेन फोकस बना हुआ है। ये मैच कल शनिवार यानी 14 अक्टूबर को Narendra Modi Stadium में दोपहर 2 बजे से खेला जाना है। इस मैच के लिए रोहित सेना पूरी तरह तैयार हो चुकी है, लेकिन अभी भी Shubman Gill को लेकर मैच में खेल पाने का सस्पेंस बना हुआ है।

डेंगू से पीड़ित होने के बाद वो अहमदाबाद तो पहुंच चुके हैं, लेकिन अभी भी ये कंफर्म नहीं है कि वो भारत बनाम पाकिस्तान मैच में खेल पाएंगे या नहीं। ऐसे में अब गिल को Team India के पूर्व तूफानी बल्लेबाज Yuvraj Singh का सपोर्ट मिल चुका है। इस महा मुकाबले से पहले सिक्सर किंग ने खुद गिल से बात की है और उन्हें मोटिवेट किया है।

Yuvraj Singh ने Shuman Gill का बढ़ाया साहस

युवराज सिंह ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन अभी भी वो अपने सुझावों और क्रिकेट से जुड़ी राय के जरिए भारतीय टीम से जुड़े रहते हैं। साथ ही वो शुभमन गिल के गुरू की तरह भी हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में गिल की खास सफलता के पीछे कुछ क्रेडिट युवराज को भी जाता है। हालांकि विश्व कप से पहले ही डेंगू से कारण शुरूआती 2 मैचों में बाहर होने के बाद कही ना कही, गिल का आत्मविश्ववास डगमगाने लगा था।

ऐसे में इस मुश्किल घड़ी में युवराज सिंह एक बार फिर उनके सपोर्ट में खड़े हो गए हैं और उन्हें साहस दिया है। हाल ही में पूर्व तूफानी बल्लेबाज ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि, “शुभमन गिल को मैंने तगड़ा कर दिया है। मैंने उन्हें बताया कि मैंने कैंसर से जूझते हुए विश्व कप खेला था,उम्मीद है, वह भी इसके लिए तैयार होंगे।”

युवराज ने शुभमन को दिया खास संदेश

बता दें कि शुभमन गिल के इस मुश्किल घड़ी में युवराज सिंह ने उनका साहस बढ़ाया है और साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि डेंगू और बुखासर में क्रिकेट मैच खेलना बहुत मुश्किल हो जाता है, क्योंकि ये इंसान को कमजोर बना देता है। युवराज ने कहा कि, ‘जब आप आपको बुखार और डेंगू हो, तो क्रिकेट मैच खेलना वास्तव में कठिन होता है, और मैंने इसका अनुभव किया है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि अगर वह फिट है, तो वह निश्चित रूप से खेलेगा।’

भारत-पाकिस्तान मैच से युवराज सिंह को है काफी उम्मीदेें

आपको बता दें कि गिल की वापसी की राह तो युवराज सिंह भी फैंस की तरह ही देख रहे हैं। हालांकि अगर गिल फिट नहीं हो पाते और ये मैच नहीं खेल पाते, तब भी युवराज को IND vs PAK मैच से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने बताया है कि भारत इस टूर्नामेंट में पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर अफगानिस्तान जैसी टीमों के हराकर आश्वस्त है। ऐसे में उन्होंने कहा कि दोनों ही टीमें इस समय में आत्मविश्वास से भरी हैं और उन्हें इस मैच से काफी उम्मीदें हैं कि ये मैच बेहद ही रोमांचक होने वाला है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On