Ben Stokes हैं इस स्पोर्ट्स शूज ब्रांड के दीवाने, Hitman को भी पसंद हैं सेम ब्रांड के जूते

Ankit Singh
Published On:
Ben Stokes

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 16 जून शुक्रवार से Ashes 2023 का आगाज होने वाला है। इस साल एशेज सीरीज का आयोजन इंग्लैंड में हुआ है और पहला मैच इंग्लैंड के बर्मिंघम में 16 जून को खेला जाना है। इस महामुकाबले के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह तैयार हैं। जहां इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी Pat Cummins के हाथों में है, तो इंग्लैंड की कमान Ben Stokes संभालते नजर आएंगे।

Adidas Sports Shoes

एक ही ब्रांड के जूतों के दीवाने हैं Ben Stokes-Rohit Sharma

इस बीच क्या आपको पता है कि स्टोक्स मैदान पर किस ब्रांड के जूते पहनना पसंद करते हैं? और इससे भी खास बात यह है कि टीम इंडिया के हिटमैन यानी Rohit Sharma भी सेम ब्रांड के जूतों के दीवाने हैं। हैरत की बात यह है कि दो अलग –अलग टीमों के क्रेजी हिटर खिलाडियों की पसंद जूतों के मामले में बिल्कुल एक है।

Ben Stokes 2

ये भी पढ़े: Ashes 2023 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत आज से शुरू, कौन पड़ेगा किस पर भारी?

Adidas के जूते पहनना पसंद करते हैं Ben Stokes

आपको बता दें कि Ben Stokes का नाम दुनिया भर के बेहतरीन ऑलराउंडर में लिया जाता है। वो मैदान पर सिर्फ बल्ले ही नहीं बल्कि गेंद से भी जमकर कहर बरसाते हैं। ऐसे में उनके इस खास टैलेंट के लिए जूते भी खास ही होने चाहिए। तो आपको बता दें कि स्टोक्स मैदान पर Adidas Sports Shoes पहनना पसंद करते हैं।

adidas sports shoes 1

Adidas Shoes अपनी क्वालिटी के कारण पूरे विश्व भर में जाने जाते हैं, जिसकी स्थापना एडॉल्फ डेस्लर ने 18 अगस्त 1049 में जर्मनी में की थी। इन शूज को बेहद ही खास मटेरियल से बनाया जाता है, जिससे पहनने वालों को पैर में पसीने नहीं होते हैं। इसके साथ ही ये जूते पहनने में बेहद ही कंफर्टेबल रहते हैं। 

Adidas extends partnership with Mumbai Indians skipper Rohit Sharma

ये भी पढ़े: Ashes 2023 में Stuart Broad और David Warner में होगी एक बार फिर टक्कर, पिछले 10 मुकाबलों में कौन रहा है किसपर भारी? देखें आंकड़े

Rohit Sharma भी हैं Adidas Sports Shoes के दीवाने

खास बात तो यह है कि Team India के Hitman Rohit Sharma भी Adidas Sports Shoes पर ही भरोसा करते हैं। वो भी मैदान पर Adidas के ही जूते पहनकर खेलते नजर आते हैं। इसके अलावा रोहित रियल लाइफ में भी इसी ब्रांड को प्रेफर करते हैं। 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On