बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शाकिब अल हसन पर लगा बड़ा जुर्माना , जानिए क्या है वजह : बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के मौजूदा सीजन के दौरान अंपायर से बहस करने पर अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। उस पर जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा अनामुल हक और नूरुल हसन पर भी जुर्माना लगाया गया है।
बीपीएल के मौजूदा सीजन के चौथे मैच में शाकिब अंपायर से बहस करते नजर आए। अंपायर ने एक गेंद को वाइड बॉल घोषित नहीं किया, जिससे शाकिब काफी नाराज हुए और इस वजह से भी वह चर्चाओं में आ गए.
शाकिब 22 गेंद में 39 रन बनाकर खेल रहे थे तभी ओवर की चौथी गेंद बाउंसर थी जो ऊंची थी लेकिन अंपायर ने इसे वाइड नहीं करार दिया. इसके बाद शाकिब अल हसन को गुस्सा आ गया और वह काफी आक्रामक तेवर अपनाते हुए लेग अंपायर की तरफ जाने लगे और उनसे वाइड न देने का कारण पूछने लगे.
ये भी पढ़े : रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाने के बाद पृथ्वी शॉ ने भारतीय टीम में वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान
शाकिब लेग अंपायर के पास गए और उनसे कुछ देर जोर-जोर से बहस की और फिर वापस क्रीज पर आ गए। हालांकि शाकिब का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
शाकिब अल हसन और नूरुल हसन को बीसीबी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया। इन दोनों खिलाड़ियों ने अंपायर का फैसला मानने से इनकार कर दिया।
वहीं अगर अनामुल हक की बात करें तो उन्होंने अंपायर के फैसले से असहमति जताई थी और इसी वजह से इन तीनों खिलाड़ियों पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब शाकिब अल हसन मैदान में इस तरह गुस्से में नजर आए हों. इससे पहले भी वह कई बार नाराज हो चुके हैं।