उमरान मालिक पाकिस्तानी पेसर हारिस रऊफ जितने फिट नहीं , पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया चौकाने वाला बयान :भारतीय तेज़ गेंदबाज़ उमरान मालिक इन दिनों अपनी गेंदबाज़ी की स्पीड को लेकर चर्चा में है। वह लगातर 150 से अधिक स्पीड में गेंदबाज़ी करते है।
क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज़ गेंद डालने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर के नाम है , उन्होंने साल 2003 में विश्वकप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद डाली थी।
वर्तमान में इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उमरान मालिक को सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। हालांकि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद की राय इससे अलग है. उनके मुताबिक, उमरान मालिक उतने फिट नहीं हैं, जितने पाकिस्तान के पेसर हैरिस राउफ हैं। उन्होंने कहा कि उमरान की रफ्तार 150 किमी प्रति घंटे से घटकर 136 किमी प्रति घंटा हो जाती है। जबकि हैरिस के साथ ऐसा नहीं है।
ये भी पढ़े : आईसीसी ने महिला टी20 टीम ऑफ द ईयर का किया ऐलान, इस टीम में ज़्यादातर खिलाड़ी भारत से शामिल
पाकिस्तान के एक डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म से इवेंट्स एंड हैपनिंग्स से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा ,
“उमर मलिक और हारिस रऊफ की तुलना करना वैसा ही है जैसे विराट कोहली की दुनिया के बाकी बल्लेबाजों से तुलना करना. दरअसल आकिब कहना चाहते थे कि विराट का बल्लेबाजी में वही रुतबा है जो गेंदबाजी में हारिस रऊफ का है. यानी उनका इशारा हारिस रऊफ को विराट कोहली बताने का था।”
उन्होंने आगे कहा,
“उमरान मलिक पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की तरह प्रशिक्षित और फिट नहीं हैं। अगर हम वनडे में उमरान को देखें तो वह अपने पहले स्पैल में 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। लेकिन सातवें या आठवें ओवर तक उसकी गति 138 ही रहती है। यह विराट कोहली और दुनिया के बाकी बल्लेबाजों की तरह ही है।
हारिस अपनी डाइट और ट्रेनिंग को लेकर काफी अनुशासित हैं। मैंने एक भी पाकिस्तानी गेंदबाज नहीं देखा जो हारिस की तरह डाइट लेता हो। 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करना मेरे लिए मायने नहीं रखता। मेरे लिए पूरे मैच में एक ही गति से गेंदबाजी करना ज्यादा महत्वपूर्ण है।”
गौरतलब है भारत की ओर से सबसे तेज़ गेंद फेकने का रिकॉर्ड अब उमरान मालिक के नाम है। उन्होंने यह कारनामा श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में खेले गए पहले टी20 मैच के दौरान किया था।
उन्होंने 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंकी थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा की आने वाले समय में क्या वह शोएब अख्तर के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाते है या नहीं ?