आईसीसी ने महिला टी20 टीम ऑफ द ईयर का किया ऐलान, इस टीम में ज़्यादातर खिलाड़ी भारत से शामिल : आईसीसी (ICC) ने साल 2022 के लिए ICC महिला T20I टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है। इस टीम में उन 11 बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने पिछले साल अपने प्रदर्शन से धमाल मचा दिया था।

इस टीम की कमान न्यूजीलैंड की दिग्गज खिलाड़ी सोफी डिवाइन को सौंपी गई है , जबकि भारत की ऋचा घोष को बतौर विकटकीपर टीम में चुना गया है।

इस टीम में ज्यादातर खिलाड़ी भारतीय टीम से चुने गए हैं। ऑस्ट्रेलिया से तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है। न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम से एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है। वहीं, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश जैसे देशों से किसी खिलाड़ी को नहीं चुना गया।

ये भी पढ़े : आईसीसी ने 2022 टी20 टीम ऑफ़ द ईयर का किया ऐलान , इस टीम में तीन भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

टीम को देखते हुए सलामी बल्लेबाज के तौर पर स्मृति मंधाना के साथ ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को चुना गया है. तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन बतौर कप्तान मौजूद हैं।

इसके बाद चौथे और पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की दो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर एशले गार्डनर और ताहलिया मैक्ग्रा को जगह मिली है। पाकिस्तान की निदा डार को छठे नंबर पर रखा गया है।

दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर हैं। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन और श्रीलंका के इनोका रणवीरा को टीम में दो मुख्य स्पिन गेंदबाजों के तौर पर रखा गया है। भारत की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को भी शामिल किया गया है।

आईसीसी महिला टी20 टीम ऑफ़ द ईयर कुछ इस प्रकार है :

स्मृति मंधाना (भारत), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), सोफी डिवाइन (कप्तान ) (न्यूजीलैंड), एश्ली गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), ताहलिया मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया), निदा दार (पाकिस्तान), दीप्ति शर्मा (भारत), ऋचा घोष (विकेटकीपर) (भारत), सोफी एकलेस्टन (इंग्लैंड), इनोका रणवीरा (श्रीलंका), रेणुका सिंह (भारत)

क्रिकेट की दुनिया की हर हलचल, लेटेस्‍ट हिंदी न्यूज देखे Cricketyatri.com। पर

खेल की ताजा ख़बरेंIPL 2023, WPL 2023, Fantasy क्रिकेट से जुड़ी हर खबर जानने के लिए बने रहें..

Follow Us

Google NewsFacebookTwitterYoutubeInstagramApp