विराट और राहुल की अर्धशतकीय पारियां की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 185 रनों का लक्ष्य दिया : टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 के 22वें मुक़ाबला भारत बनाम बांग्लादेश (INDvsBAN) के बीच एडिलेड में खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 184/6 का स्कोर बनाया। विराट कोहली और केएल राहुल ने भारतीय टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा चौथे ओवर में 2 रन बनाकर हसन महमूद का शिकार हो गए। यहां से केएल राहुल ने विराट कोहली के साथ पारी की अगुआई की और कुछ बेहतरीन शॉट खेले। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी कर स्कोर को 79 तक पहुंचाया। राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली और 32 गेंदों में तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 50 रन बनाए।
ये भी पढ़े : विराट कोहली ने रचा इतिहास, महिला जयवर्दने को पीछे छोड़कर टी20 वर्ल्ड कप के बने बादशाह
सूर्यकुमार यादव आए और तेजी से रन बनाने की कोशिश की और 16 गेंदों में 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यहां से कुछ विकेट जल्दी गिरे। हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक क्रमशः 5 और 7 रन बनाकर आउट हुए। वहीं अक्षर पटेल भी सिर्फ 7 रन का योगदान दे सके. इन सबके बीच विराट कोहली ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए मौजूदा विश्व कप का अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा.
विराट ने 44 गेंदों में नाबाद 64 रन की पारी खेली और अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। गेंदबाज़ी में बांग्लादेश की और से हसन महमूद ने तीन विकेट और कप्तान शाकिब अल हसन ने दो विकट लिए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइवअपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज क्रिकेटयात्री पर पाएं।