IPL 2023: Final Showdown के बाद आपस में भिड़े CSK और GT के फैंस, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

28 मई को Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में IPL 2023 का Final Showdown बेहद ही रोमांचक अंदाज में समाप्त हुआ। इस महामुकाबले में Chennai Super Kings ने Gujarat Titans को 5 विकेट से धूल चटा दी और इस सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया। इसी के साथ चेन्नई इस खिताब को 5 बार जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। इस मैच को जीतने के बाद टीम के खिलाड़ियों में जितनी खुशी और जोश देखने को मिला, उससे कहीं ज्यादा जुनून से CSK फैंस अपनी टीम के लिए जश्न मनाते नजर आए।

Ahmedabad Stadium के बाहर आपस में भिड़े फैंस

आपको बता दें कि मैदान में CSK की जीत का जश्न तो मनाया ही गया, लेकिन इसके बाद स्टेडियम के बाहर भी फैंस के बीच CSK की जीत का क्रेज बराबर देखने को मिला। वहीं दूसरी तरफ हार से मायूस GT के फैंस भारी मन के साथ वापस लौटने लगे। हालांकि इस दौरान स्टेडियम से बाहर निकलते समय दोनों ही टीमों के फैंस आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें CSK और GT के फैंस आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। 

ms dhoni csk win ipl 2023 cover sixteen nine

ये भी पढ़े: https://cricketyatri.com/cricket/virat-kohli-is-not-called-king-for-no-reason/

पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेडियम से बाहर निकलते समय चेन्नई और गुजरात की जर्सी पहने फैंस आपस में एक-दूसरे का धक्का देते नजर आ रहे हैं, जिसके कारण वहां थोड़ी गरमा-गरमी का माहौल हो गया है। ऐसे में गुस्सैल भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके डर से सभी फैंस जल्दी-जल्दी वहां से बाहर भागते नजर आ रहे हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On