CSK VS GT Dream 11 Winner: रचिन रवींद्र के बदौलत यह युवक बना करोड़पती, 59 रुपए से जीता 2 करोड़, लगाया था गजब का ट्रिक

आज CSK VS GT के बीच आईपीएल 2024 का सातवां मैच MA Chidambaram Stadium, Chennai खेला गया, जिसमें सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 206 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाया। और गुजरात टाइटंस को 207 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन गुजरात टाइटंस का किस्मत खराब होने के कारण, गुजरात टाइटंस यह मैच 63 रनों से हार गया, चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट उखाड़े और 143 रन दिये।

कौन बना करोड़पती

आज के इस मैच में कुल पांच लोग करोड़पति बने हैं, लीडर बोर्ड के हिसाब से पहले रैंक वाला व्यक्ति 2 करोड़ तथा शेष रैंक वाले (#2-5) एक-एक करोड़ जीते हैं।

इस लीटर बोर्ड में पहले स्थान पर N राजपूत नाम का एक आईडी आया है, जिसका स्किल स्कोर 756 है. और इस मैच के दौरान इन्होंने 814.5 फेंटेसी प्वाइंट हासिल किए, जिसके चलते लीडर बोर्ड में पहले स्थान पर आ गए।

ड्रीम 11 टीम

इस शख्स के dream11 टीम की बात करें तो- रचिन रविंद्र को अपना कप्तान तथा शिवम दुबे को अपना वॉइस कप्तान बनाया था। रचिन रविंद्र ने 200 पॉइंट तथा शिवम दुबे ने 121.5 दिया, जिसके कारण उनकी टीम ने 814.5 पॉइंट हासिल किया.

लगाया था ये ट्रिक

बात करें उनकी ट्रिक की तो इन्होंने ऑलराउंडर को अपना कप्तान बनाया था, और आपको पता यह ऑलराउंडर बैटिंग भी करता है और बोलिंग भी, जिसके चलते इनको दोनों तरफ से फायदा हुआ, और इनका कप्तान इनको 200 पॉइंट देकर गया।

अगर आप भी dream11 में टीम बनाते हैं, तो ज्वाइन करें क्रिकेट यात्री का फ्री टेलीग्राम चैनल जहां पर रोजाना हमारी टीम टॉस के बाद लाइव आकर, पूरे मैच को एनालिसिस करके आपको एक अच्छा टीम देती है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Sachin Jaisawal

जो भी लिखता हु, नए अंदाज से खैर ये सब कुछ आपके लिए क्योंकि आपको जानकारी देना हमारा कर्तव्य नही बल्कि उत्तरदायित्व है. आपने पढ़ा, हमने लिखा क्योंकि सब कुछ फिलहाल मैं आपके लिए ही कर रहा, खैर चलिए फिर कुछ नए अंदाज में लिखते हैं..