CSK vs MI Dream 11 Winner- आज यानी शनिवार को दो मैच है, पहला मैच हो चुका है जो चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया,
सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 139 रन 8 विकेट के नुकसान पर 20ओवर में बनाया। फिर विपक्षी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने, इस मैच को मात्र 17 ओवर 4 बॉल पर ही जीत गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया हैं ।
कौन बना करोड़पती
इस मैच में dream11 पहले स्थान पर आने वाले को दो करोड़ तथा दूसरे स्थान पर आने वाले को एक करोड़ का प्राइज़ रखा था।
आपको बता दें पहले दूसरे स्थान पर एक ही राज्य के 2 लोग आए हैं, उस राज्य का नाम है मुंबई जी हां मुंबई इंडियंस की भले ही इस मैच में हार हुई, लेकिन मुंबई के दो युवक की तो आज किस्मत ही पलट गई दोनों युवक बन चुके हैं करोड़पति
पहले स्थान पर आने वाले का ड्रीम 11 टीम
पहले स्थान पर आने वाले योग का dream11 में 778 पॉइंट आया तथा दूसरे स्थान पर आने वाले युवक का dream11 में 764.5 पॉइंट है।
पहले स्थान पर आने वाले युवक का M Pathirana कप्तान तथा पीयूष चावला वाईस कप्तान था
दूसरे स्थान पर आने वाले युवक का M Pathirana कप्तान रविंद्र जडेजा वॉइस कप्तान था
अगर ₹49 लगाकर, ₹49 ही हासिल होता है, अभी ज्वाइन करें क्रिकेट यात्री का टेलीग्राम चैनल, जहां मिलेगा रोजाना क्रिकेट से रिलेटेड बेहतरीन प्रीडिक्शन