CSK vs SRH Dream 11 Winner: 897.5 पॉइंट लाकर सागर जीता 1 करोड़, ऋतुराज गायकवाड को बनाया था अपना कप्तान

Sachin Jaisawal
Published On:
CSK vs SRH Dream 11 Winner

CSK vs SRH के बीच IPL 2024, का 46 वा  मैच 28 APRIL को  MA Chidambaram Stadium, Chennai में खेला गया, सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 212 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाया और सनराइजर्स हैदराबाद को 213 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद 134 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई, और चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच को 78 रनों से जीत ली।

कौन बना करोड़पती

बात करें करोड़पति की तो आज के इस मैच में सबसे हाईएस्ट प्वाइंट 897.5 आया है, इस युवक का नाम सागर है, इसने ऋतुराज गायकवाड को अपना कप्तान तथा D Mitchell को अपना वॉइस कप्तान बनाया था, ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तान के पद पर 264 पॉइंट तथा D Mitchell निवेश कप्तान के पद पर 181.5 पॉइंट दिया तब जाकर सागर का कुल 897.5 पॉइंट आया

सबसे खास बात यह है कि सागर का यह पहले ही टीम था, लोग कई सारी टीम लगते हैं तब जाकर उनकी कोई ना कोई टीम जीतती है, लेकिन सागर ने तो कमाल ही कर दिया।

आपको बता दे सागर को कुल 1 करोड रुपए का Prize मिला है, वह भी सिर्फ ₹49 लगाकर, अगर आप भी dream11 में टीम बनाते हो, तो अभी ज्वाइन करें क्रिकेट यात्री का टेलीग्राम चैनल, जहां पर रोजाना टॉस के बाद एक अच्छी टीम दी जाती है.

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On