#CSKChampions: CSK की जीत के बाद खूब रोए Ambati Rayudu, आखिरी मैच में चैंपियन बनने पर भर आई थी क्रिकेटर की आंखे, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
IPL 2023

काफी मुश्किलों को झेलने और काफी इंतजार करने के बाद आखिरकार 28 मई को Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच IPL 2023 का Final मुकाबला खेला गया, जिसमें CSK विजेता रही। इस धमाकेदार मैच में CSK ने 5 विकेट से GT को मात दे दी। इस जीत के साथ जहां एक तरफ लोग खुशी से जश्न मना रहे थे, वहीं कई लोग ऐसे भी थे, जो खुशी के मारे रो ही पड़े।

Dhoni Lifts Jadeja

ये भी पढ़ें: https://cricketyatri.com/cy-premium/csk-players-were-seen-enjoying-jalebi-fafda-amid-rain-at-ahmedabad-stadium/

CSK की जीत पर भावुक हुए MS Dhoni

गौरतलब है कि इस मैच में MS Dhoni बैटिंग करने उतरे तो थे, लेकिन पहली ही गेंद पर कैच आउट होकर वापस लौट गए। इनते महत्वपूर्ण मैच में ऐसे पहली गेंद पर आउट होकर धोनी पूरी तरह मायूस होकर डग आउट में बैठे थे। मैच जब आखिरी गेंद पर पहुंचा तो सभी की सांसे टंगी हुई थी, जिसमें धोनी भी शामिल थे। इस आखिरी गेंद पर चौका लगते ही सभी उठकर मैदान की तरफ भागने लगे, लेकिन धोनी अपनी जगह पर ही रहे। इस जीत को पाकर उनकी आंखे भर आई थी।

इसके बाद Ravindra Jadeja के गले लगते ही वो रो पड़े। हालांकि ये आंसु उनकी खुशी के आंसु थे, क्योंकि ये मैच उनके आईपीएल करियर का शायद आखिरी मैच हो सकता है, इस वजह से ये जीत उनके लिए बहुत अहम थी। वहीं MSD के अलावा कोई और भी था, जो इस जीत की खुशी में उनसे कही ज्यादा रोया।

ये भी पढ़ें: https://cricketyatri.com/cy-premium/dhoni-has-not-only-earned-name-but-peoples-love-in-all-these-years/

फूट-फूटकर रोए Ambati Rayudu

आपको बता दें कि CSK की जीत से पहले ही अंबाती रायडू ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी। ऐसे में ये मैच उनके भी आईपीएल करियर का आखिरी मैच था। वहीं इस मैच में उन्होंने भले ही एक लंबी पारी ना खेली हो, लेकिन अपनी टीम के लिए एक अहम योगदान जरुर दिया। CSK की जीत के बाद जहां सभी खुशी से नाचते-गाते दिखे, वहीं रायडू की आंखे भर आई।

इस खुशी के मौके पर उनके आंसू रोकने से नहीं रुक रहे थे और हो भी क्यों ना, ये उनका आखिरी मैच था और शायद इससे अच्छा Retirement Gift उनके लिए कोई हो ही नहीं सकता था। सोशल मीडिया पर क्रिकेटर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें CSK की जीत की खुशी में रायडू रोते नजर आ रहे हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On