Qualifier 1: Deepak Chahar ने दिलाई CSK को पहली सफलता, Wriddhiman Saha को सस्ते में भेजा पवेलियन

Ankit Singh
Published On:
Deepak Chahar

IPL 2023 में आज से Playoff की जंग शुरू हो चुकी है। इस दौरान पहला मैच Qualifier 1 के तौर पर Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच खेला जा रहा है, जिसमें टॉस जीतकर गुजरात ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी की कमान संभालने उतरे चेन्नई के ओपनर्स ने एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी कर दी।

image 292

Csk ओपनर्स ने फिर किया कमाल

आपको बता दें कि चेन्नई की तरफ से ओपनिंग करने उतरे Ruturaj Gaikwad और Davon Conway की जोड़ी ने बिना विकेट गवाए 87 रनों का पार्टनरशिप कर डाली। इस मैच में जहां Ruturaj Gaikwad ने 44 गेंदों पर 66 रन ठोके वहीं Davon Conway ने भी उनका साथ देते हुए 34 बॉल पर 40 रन जोड़े। वहीं इसके साथ ही चेन्नई ने गुजरात के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा है।

image 293

Deepak Chahar ने दिलाई CSK को पहली सफलता

173 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम को शुरुआत में ही पहला झटका लगा, जब Deepak Chahar ने CSK को पहली सफलता दिलाई। दरअसल, दीपक चहर ने Wriddhiman Saha को सस्ते में ही पवेलियन भेज दिया। ऐसे में शुरुआत में ही चेन्नई ने गुजरात की कमर तोड़ दी।

image 294

Qualifier-1 में जीतने पर मिलेगा फाइनल का टिकट

आपको बता दें कि आज के मैच में जीतने वाली टीम को सीधे ही आईपीएल 2023 के फाइनल का टिकट मिल जाएगा, जबकि हारने वाली टीम को एलिमिनेटर 1 में जीतने वाली टीम से एक बार फिर टक्कर लेना होगा। दोनों ही टीमों के बीच तब एलिमिनेटर 2 खेला जाएगा, जिसमें जीतने वाली टीम ही फाइनल में जा पाएगी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On