RCB vs LSG के बीच IPL 2024 का 15वां मैच M. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru, मे खेला गया जिसमें सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायान्ट्स ने 20 ओवर में 181 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाया, और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 182 रन का चैलेंज दिया, लेकिन इस चैलेंज को पूरा करने में RCB नाकामयाब रही, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टीम ने मात्र 153 नहीं बना पाए, और ऑल आउट हो गए, लखनऊ सुपर जायान्ट्स इस मैच को 28 रनों से जीत गई.
कौन बन करोड़पती
dream11 के लीडर बोर्ड का नियम बदल गया है, पहले केवल एक ही लोग करोड़पति बनते थे, लेकिन अब पांच लोग करोड़पति बनते हैं, पहले रैंक पर आने वाले को 2 करोड़ तथा दूसरे से पांचवें (#2-5) रैंक पर आने वालों को एक-एक करोड रुपए मिलते हैं.
और इस मैच में 852.5 पॉइंट लाकर एक युवक बन गया करोड़पति, सबसे खास बात यह है कि इस युवक का टीम नंबर चौथ (टीम् 4) था जो रैंक नंबर वन हासिल किया है।
ड्रीम 11 टीम
पहले रैंक पर आने वाले युवक के 852.5 पॉइंट आए हैं, इस युवक ने Q de Kock को अपना कप्तान तथा N Pooran को अपना वॉइस कप्तान बनाया था, Q de Kock ने कप्तान के पद पर 226 पॉइंट तथा N Pooran ने वॉइस कप्तान के पद पर 157.5 पॉइंट दिया. जिसके चलते इस युवक ने रैंक नंबर वन (#1) हासिल की और बन गया रात और रात करोड़पति.
अगर आप भी dream11 में टीम बनाते हो, और आपका टीम अच्छा नहीं परफॉर्म करता, तो आज ही ज्वाइन करें क्रिकेट यात्री का टेलीग्राम चैनल, जहां पर रोजाना टॉस के बाद 15 मिनट लाइव आकर एक अच्छी टीम दी जाती है, जो विनिंग भी करती है.