Dream 11 Winner 16 May- 49 रुपए से बदली किस्मत, एक नहीं बल्कि 3 लोग बने करोड़पती, खुद देख लो

Dream 11 Winner 16 May– आज लखनऊ सुपरजाइंट्स वर्सेस मुंबई इंडियंस के बीच 63 वा मुकाबला खेला गया,  सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 20 ओवर में 177 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाया,  और मुंबई इंडियंस को 178 रन का लक्ष्य दिया। मुंबई इंडियंस 20 ओवर में मात्र 172 रन ही बना पाई,  और इस मैच को 5 रनों से हार गई

कौन बना करोड़पती

इस मैच में जम्मू एंड कश्मीर का एक ग्रुप जिसका नाम NAZIRRD GIANTS हैं,  इस ग्रुप ने 811. 5  पॉइंट लाकर dream11 में पहला स्थान हासिल कर लिया,  वह दूसरे नंबर पर आने वाले का 809.5 पॉइंट तथा तीसरे नंबर पर आने वाले का 798.5 पॉइंट है।

NAZIRRD GIANTS के ड्रीम 11 टीम

इस ग्रुप में मार्कस स्टोइनिस कोफ्ता कप्तान तथा ईशान किशन को अपना वॉइस कप्तान बनाया था,  मार्कस स्टोइनिस ने कप्तान के तौर पर 254 पॉइंट तथा इशान किशन ने वाईस कप्तान के तौर पर 151.5  पॉइंट दिया,  जिसके कारण इस ग्रुप का इस कॉन्टेस्ट में 811.5 पॉइंट हासिल हुआ।

image 43

क्रिकेट यात्री का प्रीडिक्शन

क्रिकेट यात्री ने टॉस के बाद जो टीम दिया था,  उस पर अगर नजर डालें तो  मार्कस स्टोइनिस को कप्तान तथा कुणाल पांड्या को अपना बस कप्तान बनाया था। 

जो कि इस मैच में बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस दिए हैं। 

वही बॉलर में आर बिश्नोई,  J Behrendorff  तथा पीयूष चावला को लिया था.  और तीनों बॉलर दो-दो विकेट उखाड़े हैं. 

वही  विकेटकीपर में ईशान किशन को लिया गया था,  जो कि अर्धशतक जड़े हैं. 

क्रिकेट यात्री का dream11 प्रिडिक्शन एक बार फिर 90% से भी ज्यादा सही हुआ है.

image 44

क्रिकेट यात्री  dream11 प्रिडिक्शन के मामले में सबसे अच्छा वेबसाइट है,  क्रिकेट यात्री का प्रीडिक्शन  70 से 90 पर्सेंट तक सही जाता है,  और क्रिकेट यात्री का प्रीडिक्शन दो बार 100 %  सही हो चुका है.

इसलिए अगर dream11 टीम बनाते हो,  और टीम नहीं जीत पा रही है,  तो रोजाना इस वेबसाइट पर dream11 का  प्रीडिक्शन फ्री में मिलेगा।  जिसको पाने के लिए आपको टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करना है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Sachin Jaisawal

जो भी लिखता हु, नए अंदाज से खैर ये सब कुछ आपके लिए क्योंकि आपको जानकारी देना हमारा कर्तव्य नही बल्कि उत्तरदायित्व है. आपने पढ़ा, हमने लिखा क्योंकि सब कुछ फिलहाल मैं आपके लिए ही कर रहा, खैर चलिए फिर कुछ नए अंदाज में लिखते हैं..