Dream 11 Winner 17 May– आज का मैच पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल के बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला गया,
जिसमें सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल ने 20 ओवर में 213 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाया, और पंजाब किंग्स को 214 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन पंजाब किंग्स इस मैच को 15 रनों से हार गई।
कौन बना करोड़पती
इस मैच में महाराष्ट्र का एक लड़का जिसका नाम अरबाज है, अरबाज का टीम नंबर 5, 984 पॉइंट लॉकर, dream11 में पहला रैंक हासिल किया है, जिसके चलते अरबाज को 2 करोड रुपए का dream11 के द्वारा इनाम मिलेगा. अरबाज ने अभी तक 10,103 कॉन्टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 46% कॉन्टेस्ट जीते हैं.
अरबाज के ड्रीम 11 टीम
बात की जाए अरबाज के dream11 टीम की, तो अरबाज ने लिविंगस्टोन को अपना कप्तान तथा राइली रूसो को अपना वॉइस कप्तान बनाया था, लिविंगस्टोन ने कप्तान के पद पर 270 पॉइंट तथा राइली रूसो ने वाईस कप्तान के पद पर, 177 पॉइंट दिया, जिसके चलते अरबाज की टीम ने 984 पॉइंट हासिल किया
क्रिकेट यात्री dream11 प्रिडिक्शन के मामले में सबसे अच्छा वेबसाइट है, क्रिकेट यात्री का प्रीडिक्शन 70 से 90 पर्सेंट तक सही जाता है, और क्रिकेट यात्री का प्रीडिक्शन दो बार 100 % सही हो चुका है.
इसलिए अगर dream11 टीम बनाते हो, और टीम नहीं जीत पा रही है, तो रोजाना इस वेबसाइट पर dream11 का प्रीडिक्शन फ्री में मिलेगा। जिसको पाने के लिए आपको टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करना है।