Dream 11 Winner 19 May– आज हिमाचल प्रदेश धर्मशाला में पंजाब किंग्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स के बीच 66 वा मुकाबला खेला गया, जिसमें पंजाब किंग्स सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए, 20 ओवर में 187 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाया, और राजस्थान रॉयल्स को 188 रन का लक्ष्य दिया, राजस्थान रॉयल्स ने मात्र 19 ओवर 4 बाल पर ही 189 रन से विकेट के नुकसान पर बनाकर, पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया है
कौन बना करोड़पती
आईपीएल का हर सीजन काफी मशहूर रहता है, कई लोग आईपीएल से करोड़पति बन जाते हैं, तो कई लोग भिखारी, लेकिन हम आज बात करने वाले हैं, पंजाब किंग्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच के करोड़पति विजेता की।
जी हां इस मैच में जम्मू कश्मीर का एक ग्रुप जिस का नाम ज़ाहिद बाग 11 हैं, इस ग्रुप में 839 पॉइंट लाकर dream11 में 49 रुपए वाले कॉन्टेस्ट मे पहला स्थान हासिल कर लिया है, और करोड़पति बन गया हैं।
ज़ाहिद बाग 11 का ड्रीम 11 टीम
आज की इस मैच में ज़ाहिद बाग 11 ग्रुप के dream11 टीम पर नजर डाला जाए, तो इस ग्रुप ने सैम कुररन को अपने कप्तान तथा डेविड पडीकल को अपना वॉइस कप्तान बनाया था, जिसके चलते इसकी टीम ने इस मैच में 839 पॉइंट हासिल कर, दो करोड़ की पुरस्कार जीत ली हैं।
क्रिकेट यात्री dream11 प्रिडिक्शन के मामले में सबसे अच्छा वेबसाइट है, क्रिकेट यात्री का प्रीडिक्शन 70 से 90 पर्सेंट तक सही जाता है, और क्रिकेट यात्री का प्रीडिक्शन दो बार 100 % सही हो चुका है.
इसलिए अगर dream11 टीम बनाते हो, और टीम नहीं जीत पा रही है, तो रोजाना इस वेबसाइट पर dream11 का प्रीडिक्शन फ्री में मिलेगा। जिसको पाने के लिए आपको टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करना है।