Dream 11 Winner 23 May- पहले स्थान पर आने के बाद भी मिलेगा केवल चिल्लर, नहीं बन पाएं करोड़पती

Sachin Jaisawal
Published On:
Dream 11 Winner 23 May

Dream 11 Winner 23 May– आज गुजरात टाइटंस वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स के बीच क्वालीफायर 1 का मुकाबला खेला गया,  जिसमें सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने  20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाया,  और गुजरात टाइटंस को 173 रनों का लक्ष्य दिया,  लेकिन गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में केवल  157 रन बना पाए,  वह भी 10 विकेट के नुकसान पर,  और यह मैच हार कर,  क्वालीफायर 2 में खेलेगा गुजरात टाइटंस

कौन बना करोड़पती

Dream11 के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है,  पहले स्थान पर 11 लोग आए हैं,  मतलब अगर देखा जाए,  तो पहले स्थान पर आने वाले को केवल चिल्लर ही मिलेगा,  चिल्लर से मतलब यह है,  फर्स्ट प्राइज बट जाएगा 11 लोगों में,  एक हिसाब से चिल्लर ही जीत पाए,  पहले स्थान पर आने के बाद भी केवल लखपति ही बन पाएं 

पहले स्थान पर आने वाले की ड्रीम 11 टीम

जैसा कि आपको पता है कि पहले स्थान पर 11 लोग आए हैं,  मतलब 11 इन लोगों का बराबर पॉइंट आया है,  अब जब बराबर पॉइंट है तो टीम ही बराबर ही होगा। 

इसे भी पढ़ेंGT vs CSK Qualifier 1 Dream11 Prediction in Hindi, ये टीम बना के बन सकते है नंबर 1, पिच रिपोर्ट, Dream11,Team, IPL 2023

बता दे  इन लोगों ने रविंद्र जडेजा को कप्तान तथा ऋतुराज गायकवाड को वाईस कप्तान बनाया था,  रविंद्र जडेजा ने 204 पॉइंट तथा ऋतुराज गायकवाड ने 136.5 पॉइंट दिया.  जिसके चलते इन लोगों का 915.5 हासिल हुआ.

image 286

क्रिकेट यात्री  dream11 प्रिडिक्शन के मामले में सबसे अच्छा वेबसाइट है,  क्रिकेट यात्री का प्रीडिक्शन  70 से 90 पर्सेंट तक सही जाता है,  और क्रिकेट यात्री का प्रीडिक्शन दो बार 100 %  सही हो चुका है.

इसे भी पढ़ेंDream 11 Winner 21 May- ड्रीम 11 मे हुआ कमाल 920.5 पॉइंट लाए ये 4 युवक, लेकिन नहीं बन पाए करोड़पती

इसलिए अगर dream11 टीम बनाते हो,  और टीम नहीं जीत पा रही है,  तो रोजाना इस वेबसाइट पर dream11 का  प्रीडिक्शन फ्री में मिलेगा।  जिसको पाने के लिए आपको टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करना है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On