बिहार का प्राश बना रातों रात करोड़पती– राजस्थान रॉयल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस के बीच 48 वां मैच स्वामी मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम जयपुर में खेला गया, सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 17.5 ओवर में 118 रन 10 विकेट के नुकसान पर बनाएं.
मतलब कि 18 ओवर में ही सारा विकेट गिर गया, उसके बाद बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच को 13.5 ओवर मे 119 रन एक विकेट के नुकसान पर बनाकर राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में धूल चटा दी।
कौन बना करोड़पती
इस मैच के dream11 विनर बिहार का एक लड़का जिसका नाम प्रास है, इसने 747.5 पॉइंट लाकर, dream11 में पहला स्थान हासिल किया, और पहले स्थान पर आने के कारण प्रास 2 करोड रुपए का मालिक बन चुका है।
प्राश के ड्रीम 11 टीम
अगर प्राश के dream11 टीम पर नजर डाला जाए तो राशिद खान को अपना कप्तान तथा हार्दिक पांड्या को अपना वॉइस कप्तान बनाया था, और प्रास को पता था कि पिच के बारे में, इसलिए प्राश ने अपने टीम मे सबसे ज्यादा बॉलर भरे थे।
अगर ₹49 लगाकर, ₹49 ही हासिल होता है, अभी ज्वाइन करें क्रिकेट यात्री का टेलीग्राम चैनल, जहां मिलेगा रोजाना क्रिकेट से रिलेटेड बेहतरीन प्रीडिक्शन