World Cup 2023 का 40वां मुकाबला आज बुधवार यानी 8 नवंबर को England और Netherlands के बीच पुणे के Maharashtra Cricket Stadium में दोपहर 2 बजे से खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला देखने लायक होने वाला है, क्योंकि फिलहाल तो दोनों ही टीमें विश्व कप सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद दोनों इस मैच को जीतकर अपनी ताकत जरुर दिखाना चाहेंगी।
इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने 7-7 मुकाबले खेल रखे हैं, जिसमें से इंग्लैंड को 6 हार और महज 1 जीत नसीब हुई है और वो प्वाइंट टेबल में 10वें नंबर पर है। वहीं दूसरी तरफ नीदरलैंड्स को 7 में से 5 मुकाबलों में हाल जबकि 2 मैचों में जीत मिली है और वो प्वाइंट टेबल में 9वें नंबर पर है। ऐसे में दोनों टीमें कम से कम इस मैच को जीतना ही चाहेंगी। ऐसे में आइए जान लेते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 –
इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में हो सकते हैं 2 बदलाव!
गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम विश्व कप 2023 में अबतक की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम बनी हुई है। प्लेइंग 11 और टीम में लगातार बदलाव करने के बाद भी डिफेंडिंग चैंपियन महज 1 जीत अपने नाम कर पाई है। ऐेसे में आज का ये मैच जीतकर इंग्लैंड अपना आत्म सम्मान वापस हासिल करना चाहेगी, जिसके लिए इंग्लिश टीम अपने प्लेइंग 11 में 2 खास बदलाव कर सकती है।
दरअसल, इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी फिट कंडीशन में उनके पास उपलब्ध हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि नीदरलैंड्स के खिलाफ इस मैच के दौरान इंग्लैंड टीम में ब्रायडन कार्स और हैरी ब्रुक को मौका दिया जा सकता है। दोनों ही इंग्लैंड के युवा लेकिन स्टार खिलाड़ी हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड की टीम इस मैच में जीतकर अपनी हार का स्ट्रीक तोड़ पाती है या नहीं।
नीदरलैंड्स की टीम में नहीं होगा कोई बदलाव
नीदरलैंड्स की टीम भले ही इस विश्व कप में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड के बाद दूसरी टीम रही हो, लेकिन इस बात को झूठलाया नहीं जा सकता है कि नीदरलैंड्स की टीम ने तमाम खामियों के बावजूद 2 मैच जीते हैं और उसमें से भी नीदरलैंड्स ने एक मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीता है। ऐसे में इस मैच में नीदरलैंड्स अपने आखिरी मैच वाले प्लेइंग 11 के साथ ही मैदान पर उतरेगा।
क्या पुणे में इंग्लैंड के साथ नीदरलैंड्स कर पाएगा उलटफेर?
आपको बता दें कि इंग्लैंड ने वैसे तो इस टूर्नामेंट में लगभग सभी टीमों से मैच हारे हैं, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ उनकी सबसे बड़ी पराजय रही थी। इस मैच में अफगान टीम ने ऐसा उलटफेर किया था, जिसपर किसी को भरोसा नहीं हो रहा था। वहीं दूसरी तरफ नीदरलैंड्स की टीम भी दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम को हराकर एक बड़ा उलटफेर कर चुकी है। ऐसे में आज के मैच में भी फैंस किसी बड़े उलटफेर की उम्मीद लगाकर बैठे हुए हैं।
ENG vs NED मैच के लिए इंग्लैंड की संभाविक प्लेइंग 11
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, बेन स्टोक्स,जो रूट, जोस बटलर (विकेटकीपर), हैरी ब्रुक, डेविड विली, आदिल राशिद,मोइन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड
ENG vs NED मैच के लिए नीदरलैंड्स की संभाविक प्लेइंग 11
वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओ’डोड, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, कॉलिन ऐकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर), बास डलीडे, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त,साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, पॉल वैन मीकेरेन