World Cup 2023 की शुरूआत New Zealand ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी धमाकेदार जीत के साथ की है। टूर्नामेंट ओपनर मैच में ENG vs NZ का आमना-सामना अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में हुआ था, जिसमें न्यूजीलैंड ने साल 2019 विश्व कप विजेता England को 9 विकेट से रौंदकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज कर ली है।
Conway and Ravindra now have New Zealand's highest partnership in men's ODI World Cup history 🤝
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 5, 2023
They go past a 168-run stand between Lee Germon and Chris Harris against Australia in 1996#ENGvNZ | #CWC23 pic.twitter.com/v2KDlYRZnM
Devon Conway और Rachin Ravindra की जोड़ी ने मचाया धमाल
आपको बता दें कि इस मैच में 283 रनों का पीछा करने उतरी किवी टीम को पहला झटका तो मैच के पहले ही ओवर में लग गया। हालांकि इसके बाद इंग्लैंड की टीम को अगला विकेट लेने में पसीन छूट गए, लेकिन सफलता नहीं हाथ लगी। दरअसल, Devon Conway और Rachin Ravindra ने पहले ओवर से लेकर मैच के आखिरी तक इंग्लिश गेंदबाजों की ऐसी जमकर कुटाई की, जिसके बाद वो फिर उठ नहीं पाए।
Two outstanding centuries light up the opening night in Ahmedabad 🌟#ENGvNZ | #CWC23 pic.twitter.com/Km42Ir6JRK
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 5, 2023
इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेलकर अहमदाबाद में तो धमाल ही मचा दिया। इस दौरान डेवोन कॉन्वे ने मात्र 83 गेंदों में विश्व कप 2023 का पहला शतक जड़ दिया। खास बात यह है कि कॉन्वे के लिए ये उनका डेब्यू विश्व कप है और इसमें हीं उन्होंने ये बड़ा कारनामा कर दिखाया है।
वहीं इस मैच में कॉन्वे ने 121 गेंदों में 19 चौके और 3 छक्कों की मदद से 152 रनों की पारी खेली। वहीं इसके अलावा Rachin Ravindra ने भी 96 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से 123 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने अपने दम पर ही इंग्लैंड को हरा दिया।
Defeated by the barest of margins in the 2019 final, New Zealand crush reigning champions England in the 2023 World Cup opener!https://t.co/Bl1Erv1Med | #ENGvNZ | #CWC23 pic.twitter.com/OkX9S2g4cY
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 5, 2023
मैच का हाल
मैच की बात करें अगर तो बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने जबरदस्त शुरूआत की, लेकिन इसके बावजूद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने वापसी की और 50 ओवर में इंग्लैंड की तेज बढ़ती पारी को महज 282 रनों पर ही रोक दिया।
वहीं इसके जवाब में 283 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से Will Young 0(1) पर ही लौट गए। हालांकि इसके बाद Devon Conway और Rachin Ravindra ने मैदान पर चौको-छक्कों की बारिश करते हुए धमाल मचा दिया और डिफेंडिंग चैंपियन को 9 विकेट से करारी मात दे दी।