इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) के बीच विश्व कप 2023 का 44वां मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेला जा रहा है और इस मैच की शुरूआत के साथ ही पाकिस्तान टीम विश्व कप से बाहर हो चुकी है। दरअसल, इस मैच से पहले भी पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंच पाने की उम्मीद बेहद कम थी।
हालांकि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुन ली और शुरुआत से ही इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। ऐसे में अब पाकिस्तान के साथ कुछ ऐसा नामुमकिन सा लक्ष्य है, जो हासिल कर पाना उनके लिए ही नहीं बल्कि किसी के भी बस की बात नहीं है। ऐसे में इस मैच के टॉस के साथ ही पाकिस्तान का आगे का रास्ता तय हो गया।
World Cup 2023 से बाहर हुई पाकिस्तान टीम
आपको बता दें कि फिलहाल इंग्लिश टीम इस मैच में बल्लेबाजी कर रही है और मौजूदा हालात को देखते हुए ये लग रहा है कि वो 300 के करीब तक स्कोर खड़ा कर पाने में कामयाब रहेंगे। ऐसे में अगर इंग्लैंड 300 तक का लक्ष्य हासिल करने में कामयाब हो जाती है, तो पाकिस्तान के सामने कुछ ऐसे आंकड़े लक्ष्य बनकर खड़े हो जाएंगे, जिन्हें हासिल कर पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर सकती है।
हालांकि उसे हासिल कर पाना पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया के किसी भी टीम के लिए नामुमकिन है। दरअसल, अगर इंग्लैंड टीम 300 तक का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो जाती है, तो पाकिस्तान को सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने के लिए 6.1 ओवर में मैच जीतना होगा, जो किसी भी तरह से पूरी तरह असंभव है।
यहां देखें आंकड़ें –
- इंग्लैंड 20 रन – पाकिस्तान को 1.3 ओवर में पाना होगा लक्ष्य
- इंग्लैंड 50 रन – पाकिस्तान को 2 ओवर में पाना होगा लक्ष्य
- इंग्लैंड 100 रन – पाकिस्तान को 2.5 ओवर में पाना होगा लक्ष्य
- इंग्लैंड 150 रन – पाकिस्तान को 3.4 ओवर में पाना होगा लक्ष्य
- इंग्लैंड 200 रन – पाकिस्तान को 4.3 ओवर में पाना होगा लक्ष्य
- इंग्लैंड 300 रन – पाकिस्तान को 6.1 ओवर में पाना होगा लक्ष्य