आज शनिवार यानी 21 अक्टूबर को England और South Africa के बीच World Cup 2023 का 20वां मुकाबला खेला जाना है। ये मैच मुंबई के Wankhede Stadium में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच काफी रोमांचक साबित होने वाला है, क्योंकि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही अपना आखिरी मैच 2 कमजोर टीमों के साथ हारकर आ रही हैं।
जहां इंग्लैंड को आखिरी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, तो वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बड़ा उलटफेर करते हुए नीदरलैंड ने उन्हें मात दे दी थी। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच में जीत के इरादे से ही मैदान पर उतरेंगी। हालांकि आखिरी मैच में दोनों टीमें उलटफेर का शिकार हुई थीं, तो ऐसे में आइए जान लेते हैं कि इस मैच के लिए दोनों टीमें किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं –
Rampaging Proteas 🆚 Defending champions
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 21, 2023
South Africa take on England in a heavyweight clash in Mumbai.
Tune in to watch ➡️ https://t.co/HOy8M8VUv2#ENGvSA pic.twitter.com/fgp3GPtD0a
इंग्लैंड टीम में Ben Stokes की हो सकती है वापसी!
इंग्लैंड टीम विश्व कप 2023 के ओपनिंग मैच में ही न्यूजीलैंड से हार गई थी, जिसके बाद दूसरे मैच में श्रीलंका से जीतकर उन्होंने वापसी की थी। हालांकि तीसरे मैच में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लिश टीम को हरा दिया था, जिससे उनका मनोबल टूट गया था। ऐसे में टीम की ताकत बढ़ाने के लिए इस मैच में इंग्लैंड के दमदार ऑलराउंडर Ben Stokes की वापसी हो सकती है, जो चोट के कारण पहले 3 मैचों का हिस्सा नहीं थे।
इंग्लैंड में ये भी हो सकते हैं बदलाव
गौरतलब है कि अफगानिस्तान से हारने के बाद इंग्लैंड अपनी ताकत में सुधार करने की कोशिश करेगी। ऐसे में स्टोक्स की वापसी अगर तय है तो जाहिर है कि Liam Livingstone का पत्ता टीम से कट सकता है। वहीं इसके अलावा इंग्लैंड में दो और बदलाव भी हो सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मैच में Chris Woakes की जगह Gus Atkinson और Sam Curran की जगह David Willey को मौका दिया जा सकता है।
दक्षिण अफ्रीका में नहीं होगा कोई बदलाव!
गौरतलब है कि इंग्लैंड की तरह ही आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका भी उलटफेर का शिकार हुई थी और उन्हें नीदरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बावजूद इसमें कोई दो राय नहीं है कि अफ्रीकी टीम अपने इसी प्लेइंग 11 के साथ काफी मजबूत टीम है। ऐसे में उनके प्लेइंग 11 में किसी भी तरह के बदलाव की अबतक संभावना नही है।
ENG vs RSA मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, क्रिस वोक्स/गुस एटकिन्सन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वूड, रीस टॉप्ली
ENG vs RSA मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावूमा (कप्तान), रासी वान डेर डूसैं, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को यान्सिन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी/जेराल्ड कोएत्जी