मुंबई के Wankhede Stadium में England और South Africa के बीच विश्व कप 2023 का 20वां मुकाबला जारी है, जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया और इसके जवाब में एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मैदान पर छक्कें-चौको का तूफान मचा दिया। अफ्रीकी बल्लेबाजों ने इस दौरान रनों की बरसात करते हुए 50 ओवर में 399 रन बना दिए।
A HUGE TOTAL FOR SOUTH AFRICA!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 21, 2023
The highest score England have conceded in a men's ODI 😱https://t.co/oLbaxEnHff | #ENGvSA | #CWC23 pic.twitter.com/KjDypYyaBF
Reeze Hendricks ने डेब्यू वर्ल्ड कप मैच में किया धमाल
आपको बता दें कि इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की पारी की शुरूआत तो खराब रही, क्योंकि डी कॉक सस्ते में ही अपना विकेट गंवाकर पवेलियन वापस लौट गए। वहीं इसके बाद Reeza Hendricks और Rassie Van Der Dussen ने धमाकेदार साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया।
इस दौरान हैंड्रिक्स ने जहां 75 गेंदों पर 9 चौको और 3 छक्के के साथ 85 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ वैन डर डूसन ने 61 गेंदों में 8 चौको की बदौलत 60 रनों की पारी खेली। हालांकि अफ्रीकी बल्लेबाजों का असली धमाका तो इसके बाद शुरू हुआ, जब Heinrich Klaasen और Aiden Markram मैदान पर आए। इस दौरान दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की, लेकिन मारक्रम अर्धशतक से पहले ही आउट होकर पवेलिन लौट गए।
A century of the highest Klaas!#ENGvSA #CWC23 pic.twitter.com/e3p5p9g6nT
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 21, 2023
Heinrich Klaasen ने जड़ा शानदार शतक
आपको बता देें कि मारक्रम के आउट होने के बाद ही David Miller भी जल्दबाजी के चक्कर में विकेट गंवा बैठे। हालांकि इसके बाद Marco Jensen ने उनका साथ दिया और Klaasen ने अपना शतक पूरा कर लिया। इस दौरान क्लासेन ने 67 गेंदों पर 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 109 रनों की पारी खेली। वहीं उनके अलाव जेनसेन ने 42 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 75 रन बनाए।
इंग्लैंड को मिला 400 रनों का लक्ष्य
अफ्रीकी बल्लेबाजों की इन धमाकेदार पारियों की बदौलत टीम का स्कोर 400 के करीब पहुंच गया। इस दौरान अफ्रीकी बल्लेबाजों ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए। ऐसे में इंग्लैंड को 400 रनों का विशायलकाय लक्ष्य मिला। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का सामना इंग्लिश टीम कैसे करती है।