बेंगलुरू के M. Chinnaswami Stadium में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच World Cup 2023 का 25वां मुकाबला जारी है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यहां भी इंग्लैंड की हालत बेहद खराब नजर आ रही है। दोनों टीमों के लिए ये करो या मरो मुकाबला है, क्योंकि सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों को इस मैच के जीत की बहुत जरुरत है।
हालांकि इंग्लैंड इस दौरान महज 156 रनों पर ही ढेर हो गई है। ऐसे में श्रीलंका को अब इस मैच में जीत के लिए और इंग्लैंड़ के साथ एक और बड़ा उलटफेर करने के लिए महज 157 रन बनाने की जरुरत है, जो अभी तक देखे गए श्रीलंकाई टीम के लिए कोई खास बड़ी बात नहीं है। वहीं इंग्लैंड की टेंशन इस पारी के बाद और भी बढ़ गई होगी, क्योंकि ये मैच हारते ही उनका विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल से बाहर होना तय हो जाएगा।
Another miserable innings in a miserable campaign for England 😱
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 26, 2023
The lowest all-out total in men's ODIs at the Chinnaswamy!https://t.co/fUUAqjqORk | #ENGvSL | #CWC23 pic.twitter.com/HJcfL2WVU1
156 रनों पर ही ढेर हुई इंग्लैंड
आपको बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही इंग्लैंड को सबसे पहला झटका Dawid Malan के रुप में लगा, जो महज 28 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद Jonny Bairstow (30), Joe Root (3), Ben Stokes (43), Jos Buttler (8), Liam Livingstone (1), जैसे दिग्गजों ने भी सस्ते में अपना विकेट गंवा दिया और वो भी पवेलियन का रास्ता नाप गए। स्टोक्स के अलावा पूरी इंग्लिश टीम में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं रहा, जिसने 30 रनों का भी स्कोर पार किया हो।
श्रीलंकाई गेंदबाजों ने डुबोई इंग्लैंड की लुटिया
इस दौरान श्रीलंकाई गेंदबाजों ने मैच की शुरूआत से ही इस मैच को अपनी मुट्ठी में दबाकर रखा और इंग्लिश बल्लेबाजों पर अपने दबदबा कायम रखा। इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए जहां Angelo Mathews और Kasun Rajitha ने 2-2 विकेट झटके तो वहीं Lahiru Kumara ने 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा Maheesh Theekshana को भी 1 सफलता हाथ लगी।
आज हारी तो इंग्लैंड का सपना होगा चकनाचूर
गौरतलब है कि इंग्लैंड मौजूदा डिफेंडिंग चैंपियन है, लेकिन आज का मैच अगर इंग्लिश टीम हारती है, तो फाइनल तो दूर इंग्लैंड विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाएगी। बता दें कि इंग्लैंड जब अफगानिस्तान से हारी थी, तभी से उनकी जमकर आलोचना हो रही है।
वहीं उसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने भी 226 रनों से इंग्लैंड को मात देकर उनके जले पर नमक छिड़क दिया था। ऐसे में अगर श्रीलंका भी आज इंग्लैंड को हरा देती है, तो बतौर डिफेंडिंग चैंपियन ये इंग्लैंड के लिए बेहद शर्मनाक बात होने वाली है।