World Cup 2023 के 25वें मुकाबले में इंग्लैंड के साथ श्रीलंका ने एक और बड़ा उलटफेर कर दिया है। दरअसल, श्रीलंका ने बेंगुलरू के M. Chinnaswami Stadium में खेले जा रहे मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर डिफेंडिंग चैंपियन के सेमीफाइनल तक में जाने का सपना चकनाचूर कर दिया है।
दरअसल, टॉप 4 टीमों में पहुंचने के लिए सभी टीमों के 6-6 मैचों में जीतने की दरकार थी, लेकिन अब 5 मैच में 4 हार और 1 जीत के साथ इंग्लैंड का ये सपना बिखर गया है, क्योंकि अब अगर इंग्लिश टीम अपने बचे हुए 4 मुकाबले जीत भी लेती है फिर भी उनके हिस्से में 5 जीत ही रहेगी। इसका मतलब यह है कि अब इंग्लिश टीम का सेमीफाइनल में पहुंच पाना बेहद मुश्किल है।
Lost to 🇳🇿 by 9 wickets
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 26, 2023
Beat 🇧🇩 by 137 runs
Lost to 🇦🇫 by 69 runs
Lost to 🇿🇦 by 229 runs
Lost to 🇱🇰 by 8 wickets
Four defeats in five games at #CWC23 for defending champions England 😔 pic.twitter.com/vRenMqPr3T
इंग्लिश बल्लेबाजों ने फिर किया निराश
आपको बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही इंग्लैंड को सबसे पहला झटका Dawid Malan के रुप में लगा, जो महज 28 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद Jonny Bairstow (30), Joe Root (3), Ben Stokes (43), Jos Buttler (8), Liam Livingstone (1), जैसे दिग्गजों ने भी सस्ते में अपना विकेट गंवा दिया और वो भी पवेलियन का रास्ता नाप गए।
वहीं इसके बाद बचे हुए बल्लेबाजों ने भी ऐसा ही ट्रिक अपनाया। हालात ये रहे कि स्टोक्स के अलावा पूरी इंग्लिश टीम में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं रहा, जिसने 30 रनों का भी स्कोर पार किया हो। लिहाजा पूरी इंग्लिश टीम 33.2 ओवर में 156 रनों के स्कोर पर ही ढेर हो गई।
श्रीलंकाई गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
बता दें कि इस मैच में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने मैच की शुरूआत से ही इस मैच को अपनी मुट्ठी में दबाकर रखा और इंग्लिश बल्लेबाजों पर अपने दबदबा कायम रखा। इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए जहां Angelo Mathews और Kasun Rajitha ने 2-2 विकेट झटके तो वहीं Lahiru Kumara ने 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा Maheesh Theekshana को भी 1 सफलता हाथ लगी।
What a win! Sri Lanka pick up a vital victory by completely outplaying defending champions England in Bengaluru! 🇱🇰https://t.co/fUUAqjqORk | #ENGvSL | #CWC23 pic.twitter.com/skoTlu3dAR
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 26, 2023
श्रीलंका ने 8 विकेट से इंग्लैंड को रौंदा
इस दौरान 157 रनों का आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने महज 2 विकेट के नुकसान पर 25.4 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस दौरान श्रीलंकाई ओपनर Pathum Nissanka ने 83 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रनों की पारी खेली। वहीं इसके अलावा Sadeera Samarawickrama ने 54 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 65 रन बनाए।