इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 16 जून शुक्रवार से Ashes 2023 का आगाज हो चुका है। इस साल एशेज सीरीज का आयोजन इंग्लैंड में हुआ है और पहला मैच इंग्लैंड के बर्मिंघम में 16 जून को खेला जा रहा है। इस महामुकाबले के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह तैयार हैं।
जहां इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी Pat Cummins के हाथों में है, तो इंग्लैंड की कमान Ben Stokes संभालते नजर आ रहे हैं। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन शुरुआती आंकड़े देख लगता है कि उनका ये फैसला कुछ ज्यादा ठीक नहीं रहा है।
ये भी पढ़ें: WTC Final 2023 से पहले England के नेट्स में पसीना बहाते नजर आए Rohit Sharma
इंग्लैंड को लगे शुरुआती झटके
आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने तो उतरी जरूर लेकिन 100 रनों के भीतर ही टीम के 3 दिग्गज बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। खास बात यह है कि हाल ही में खेले गए आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हीरो रहे Ben Duckett और Ollie Pope सस्ते में ही पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड की टीम के लिए मुश्किल भरी बात हो सकती है। वहीं इसके अलावा Zak Crawley अच्छी पारी खेलते हुए विकेट गंवा बैठे।
आयरलैंड के खिलाफ मैच में हीरो रहे थे Ben Duckett-Ollie Pope
गौरतलब है कि हाल ही में इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ इकलौता टेस्ट मैच खेला था, जिसमें इंग्लैंड ने बड़ी जीत दर्ज की थी। इस मैच के हीरो Ben Duckett और Ollie Pope रहे थे। जहां डकेट ने 186 रनों के साथ शतकीय पारी खेली थी, तो वहीं Ollie Pope ने इस मैच में दोहरा शतक लगाकर मैच को अपने कब्जे में कर लिया था। ऐसे में आज के मैच में दोनों का आउट हो जाना इंग्लैंड के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।