28 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम को पहली ही इनिंग में 416 रन बना लिए। इस दौरान Steve Smith ने धमाकेदार सेंचुरी जड़ दी। वहीं जवाब में पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए।
नहीं चला इंग्लैंड का बैजबॉल मैजिक
आपको बता दें कि इस मैच के दौरान शुरुआत से ही इंग्लैंड को झटके लगना शुरू हुए और रिजल्ट ये रहा कि पूरी इंग्लैंड टीम महज 325 रनों पर ही ढेर हो गई। इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज एक बार फिर बैजबॉल पावर दिखाने के इरादे से मैदान पर उतरे, लेकिन इस कोशिश में सबने एक के बाद एक अपना विकेट गंवा दिया।
ये भी पढ़े: Ashes 2023 के दौरान एक बार फिर कैच पर हुआ बवाल
इस मैच के दौरान सिर्फ Zak Crawley 48(48), Ben Duckett 98(134), Ollie Pope 42(63) और Harry Brook 50(68) ने टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। इन सभी के अलावा इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका।
ये भी पढ़े: Ashes 2023: महज 2 रन से शतक से चूके Ben Duckett, पहले मैच में भी रन बनाने में रहे थे नाकाम
इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर भारी पड़े ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
इस मैच की पहली इनिंग में पहले तो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से धमाकेदार बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला। वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भी कमाल की गेंदबाजी की और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपने सामने टिकने तक नहीं दिया। आपको बता दें कि पहली इनिंग में जहां Mitchell Starc ने अकेले ही 3 विकेट झटके तो वहीं Josh Hazlewood और Travis Head को 2-2 सफलता हासिल हुई। इसके अलावा Pat Cummins, Nathan Lyon और Cameron Green ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किए।
ये भी पढ़े: Ashes 2023 में दूसरे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका
मैच का हाल
बात करें अगर मैच की तो पहली पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 416 रन बनाए। वहीं जवाब में इंग्लैंड की किस्मत पहली पारी में अच्छी नहीं रही और पूरी टीम महज 325 रनों पर ही ढेर हो गई। इसके बाद एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी शुरू की और तीसरे दिन की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं।