Ashes 2023 में पहले दिन मैदान पर दिखा इंग्लैंड का धमाका, 400 रनों के करीब पहुंचकर पारी को किया घोषित

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

England और Australia के बीच बीते दिन से Ashes 2023 के महामुकाबले का आगाज हो चुका है। आज यानी 16 जून 2023 को दोनों टीमों के बीच पहला मैच खेला जा है, जिसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं और मैदान पर इस महायुद्ध के लिए उतर चुकी हैं। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

FywSZoOWAAQE eZ

भले ही इंग्लैंड की टीम को शुरुआती झटके लगे हो, लेकिन इसके बावजूद मिडिल ऑर्डर ने काफी शानदार और सहजता भरी बल्लेबाजी का प्रमाण देते हुए पहले दिन की समाप्ति से पहले टीम के स्कोर को 400 रनों के करीब पहुंचा दिया और इसके बाद कप्तान Ben Stokes ने पारी घोषित कर दी।

ये भी पढ़े: Ashes 2023 के दौरान बांए हाथ में काली पट्टी बांधकर उतरे England-Australia के खिलाड़ी

सस्ते में पवेलियन लौटा इंग्लैंड का ओपनिंग ऑर्डर

आपको बता दें कि इंग्लैंड को Ben Duckett 12(10) और Ollie Pope 31(44) के रूप में शुरुआती झटके लगे, जिसके बाद ओपनिंग करने आए Zak Crawley ने इंग्लैंड की बिखरती पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 73 गेंदों पर 61 रन बनाकर वो भी पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद Joe Root ने पारी को संभाला भी और धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक भी जड़ दिया।

Fywh7ZTXsAkKf5U

ये भी पढ़े: TNPL 2023 के दौरान R Ashwin ने ये क्या किया? 1 ही गेंद पर लिया 2 रिव्यू, Watch Video

Joe Root ने जड़ा शतक

इस मैच के दौरान पहली पारी में इंग्लैंड की पारी का जिम्मा उठाने आए Joe Root ने 145 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। वहीं इस मैच में जो रूट 152 गेंदों पर 118 रन बनाकर नाबाद रहें। इस शतक के साथ उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक पूरा कर लिया, जिसके बाद उन्होंने Sir Don Bradman का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। दरअसल, इस शतक के साथ जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए हैं।

FywtjmiXoAAUfi

इंग्लैंड के पहले दिन का स्कोर

आपको बता दें कि इस मैच में Joe Root 118(152)  और Jonny Bairstow 78(78) ने इंग्लैंड की डूबती पारी को एक मजबूत साझेदारी का सहारा दिया, जिसके बदौलत पहले दिन की समाप्ति से पहले ही इंग्लैंड की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 398 रनों तक पहुंच गई और कप्तान बेन स्टोक्स ने इतने पर ही अपनी पहली पारी को घोषित कर दिया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से Nathan Lyon ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, तो वहीं Josh Hazlewood के हाथ 2 सफलता लगी। इसके अलावा Scott Boland और Cameron Green ने भी 1-1 विकेट झटके।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On