1 जून से इंग्लैंड के Lords Cricket Ground में Eng vs IRE के बीच इकलौता टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लैंड पहले ही दिन से आयरलैंड पर कहर बरसाती नजर आ रही है। इंग्लैंड के गेंदबाज तो गेंदबाज इसके बाद बल्लेबाजों ने भी आयरलैंड की टीम को धूल चटाना शुरू कर दिया है। दरअसल, इस टेस्ट मैच के पहले ही दिन Stuart Broad ने 5 विकेट लेकर Ireland की कमर तोड़ दी और आयरलैंड टीम 172 रनों पर ही ढेर हो गई।
ये भी पढ़े: England में खेला जा रहा है T20 Blast
Ben Duckett और Ollie Pope ने जड़ा शतक
आपको बता दें कि गेंदबाजों ने तो पहले दिन अपना कमाल दिखा ही दिया। ऐसे में अब दूसरे दिन से बल्लेबाजों की बारी थी और उन्होंने भी आयरलैंड को सबक सिखाने में कोई कमी नहीं दिखाई। दरअसल, दूसरे दिन Lords मैदान में एक नहीं बल्कि दो बल्लेबाजों ने शतक जड़ दिया। जहां एक तरफ Ben Duckett ने 82 गेंदों में ही शतक जड़ दिया, तो वहीं दूसरी छोर से Ollie Pope ने भी सेंचुरी ठोक कर आयरलैंड की मुश्किलों को और भी बढ़ा दिया।
Ollie Pope ने जड़ा दोहरा शतक
Ben Duckett तो 182 रन बनाने के बाद पहले दिन आउट हो गए, लेकिन इस बीच Ollie Pope का तूफान तीसरे दिन भी नहीं थमा और उन्होंने देखते ही देखते दोहरा शतक भी जड़ दिया। Pope ने अपनी पारी के दौरान 208 गेंदों पर 22 चौके और 3 छक्के की मदद से 205 रनों की पारी खेली। इसी के साथ Ollie Pope इंग्लैंड की जमीन पर सबसे तेज डबल सेंचुरी (207 गेंद) जमाने वाले खिलाड़ी बन गए।