IPL 2023 Final में मशहूर सितारे जमाएंगे रंग, इन सिंगर्स के गानों पर झूमेगा Narendra Modi Stadium

Pranjal Srivastava
Published On:
IPL 2023 Final

IPL 2023 Playoffs में आज यानी 26 मई को Mumbai Indians और Gujarat Titans के बीच Qualifier-2 का मुकाबला खेला जाना है। आज का ये रोमांचक मैच Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में खेला जाना है। वहीं आज के मुकाबले से हमें IPL 2023 Final के लिए दूसरी टीम भी मिल जाएगी, जो 28 मई को इसी स्टेडियम में Chennai Super Kings के साथ IPL 2023 Trophy के लिए टक्कर लेगी।

Final में रंग जमाएंगे King और Nucleya

आपको बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी IPL 2023 के Final Match से पहले जमकर सेलिब्रेशन होगा, जिसमें कई सितारें अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। वहीं मौजूदा मिली रिपोर्ट की मानें तो 28 मई को होने वाले सेलिब्रेशन में इंडस्ट्री के दिग्गज रैपर और सिंगर King और Nucleya भी अपने गानों से सभी को एंटरटेन करते नजर आएंगे।

Divine और Jonita Gandhi भी होंगे IPL 2023 Final में सेलिब्रेशन का हिस्सा

सिर्फ King और Nucleya ही नहीं बल्कि 28 मई की शाम को और भी शानदार बनाने के लिए और अपने गानों से फैंस के जोश में चार चांद लगाने के लिए Divine और Jonita Gandhi भी इस शाम का हिस्सा बनेंगे। इसके अलावा खबरें है कि IPL 2023 Final की शाम को शानदार बनाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के और भी कई सितारें 28 मई की शाम को Narendra Modi Stadium का हिस्सा बनेंगे।

20230525 230148 1

MI और GT में से किसे मिलेगा फाइनल का टिकट?

बता दें कि आज Qualifier-2 में Mumbai Indians और Gujarat Titans के बीच घमासान होना है। इस मैच के लिए फैंस का क्रेज जायज है, क्योंकि आज हारने वाली टीम सीधे इस लीग से बाहर हो जाएगी, जबकि जीतने वाली टीम को IPL 2023 Final का टिकट मिल जाएगा। इसके बाद आज के मैच में जीतने वाली टीम को IPL 2023 Final में CSK से मुकाबला करना होगा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On