IPL 2023: “Not just a Leader… Dhoni is an Emotion”, Final Showdown से पहले फैंस ने बढ़ाया MS Dhoni का साहस, Watch Exclusive Video!

Ankit Singh
Published On:
MS Dhoni


Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में आज यानी 28 मई को Gujarat Titans और Chennai Super Kings के बीच IPL 2023 का फाइनल मुकाबला होने वाला है। इस मैच के लिए सारी तैयारियां जोरों-शोरों से हो रही हैं। आज 58 दिन और 73 मैचों के बाद आखिरकार हमें इस सीजन के विजेता का नाम पता लग जाएगा। दोनों ही टीमों के फैंस के बीच मैच को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, लेकिन इस बीच MS Dhoni के फैंस ने उन्हें एक खास ट्रीट दिया है।

images 1 15 1

MS Dhoni के समर्थन में उतरे फैंस

आपको बता दें कि आईपीएल का ये सीजन शायद MS Dhoni के लिए आखिरी सीजन हो सकता है। इस बात की पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन फैंस इस मैच को धोनी का आखिरी मैच समझकर ही देशभर से उन्हें सपोर्ट करने के लिए आज जुटे हैं और इस बीच फाइनल मुकाबले से पहले धोनी के फैंस का एक Heart Touching Video सामने आया है, जिसे देख ये साफ कहा जा सकता है कि धोनी सिर्फ एक लीडर ही नहीं,,,, बल्कि एक इमोशन हैं।

यहां देखें Dhoni के फैंस का Exclusive Video!

मैच से पहले होगी शानदार Closing Ceremony

गौरतलब है कि IPL 2023 की शुरुआत भी धमाकेदार Opening Ceremony के साथ हुई थी और वैसे ही इस आईपीएल सीजन की समाप्ति को भी दमदार तरीके से सेलिब्रेट किया जाएगा। आपको बता दें कि आज शाम मैच से पहले होने वाली IPL 2023 Closing Ceremony में दिग्गज सितारे अपने टैलेंट का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। दरअसल, आज के क्लोजिंग सेरेमनी में King, Nucleya, Divine और Jonita Gandhi जैसे दिग्गज सितारे भी आज की शानदार शाम को और भी शानदार बनाने वाले हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On