DC vs SRH Dream 11 Winner– आज आईपीएल का 40 वां मैच दिल्ली कैपिटल वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला गया, सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 196 रन 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में बनाया, दिल्ली कैपिटल ने भी शानदार पारी खेली लेकिन नतीजन 9 रन से दिल्ली कैपिटल को अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा।
DC vs SRH Dream 11 करोड़पति
आज के मैच में दो करोड़पति बने हैं, क्योंकि इस मैच में पहले स्थान पर आने वाले को दो करोड़ तथा दूसरे स्थान पर आने वाले को एक करोड़ मिलना था.
पहले स्थान पर उत्तर प्रदेश का एक युवक इसका नाम खबरें तकदीर है, जिसकी टीम नंबर 2, 1112.5 पॉइंट लाकर पहले स्थान पर आ गई, तथा दूसरा युवक जिसके ग्रुप का नाम जय शिव शंभू 1234 है, जिसका टीम नंबर 8, 1106 पॉइंट लाकर दूसरे स्थान पर आ गया.
खबरें तकदीर का ड्रीम 11 टीम
खबरें तकदीर जो उत्तर प्रदेश से हैं इन्होंने मिचल मार्स को अपना कप्तान तथा हेनरिक क्लासेन को अपना वॉइस कप्तान बनाया था। मिचल मार्स ने 428 पॉइंट तथा हिंदी क्लास अन्ने 139.5 पॉइंट दिया, जिसके चलते इनका टीम 1112.5 पॉइंट हासिल किया।
दूसरी ग्रुप ने मिचल मार्स अपना कप्तान तथा अभिषेक शर्मा को अपना वॉइस कप्तान बनाया था, मिचेल मार्श के द्वारा 428 पॉइंट तथा अभिषेक शर्मा के द्वारा 186 पॉइंट मिलने से, इस ग्रुप में 1106 पॉइंट हासिल किया।
कौनस ट्रिक लगाया था
जो युवक पहले स्थान पर आया है, उसने एक आसान सा ट्रिक लगाया था, ऑल राउंडर को कप्तान बनाया था।
इससे इसको जो फायदा मिला।
मिशेल मार्श ने 4 विकेट लिया
मिचेल मार्श ने 39 बॉल पर 63 रन जड़ा
इसलिए हमेशा कोशिश करिए आलराउंडर को अपना कप्तान ए वाईस कप्तान बनाने का, क्योंकि अगर विगत नहीं ले पाता, तो रन बनाने का चांसेस होता है। और अगर रन नहीं बना पाता, तो विकेट लेने का चांसेस होता है।
इसे भी पढ़ें–
- Shivam Dube : भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले शिवम दुबे ने बताया अपना जीत का मंत्र
- Duleep Trophy 2025 : राठौड़ चूके दोहरे शतक से – लेकिन सेंट्रल जोन ने दलीप ट्रॉफी फाइनल पर कसा शिकंजा
- Kapil Pandey : कुलदीप के कोच ने बताया कैसे पाकिस्तान को धूल चटा सकती है टीम इंडिया
- Shoaib Akhtar : भारत-पाकिस्तान क्लैश से पहले शोएब अख्तर का बड़ा बयान – टिकट बिक्री पर उठाए सवाल
- India vs Pakistan : भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बयानबाज़ी तेज – भारतीय कोच ने नवाज पर तोड़ा सन्नाटा
- Shubman Gill : शुभमन गिल की फिटनेस पर सवाल, भारत – पाकिस्तान मैच से पहले टीम इंडिया में हलचल