Dream 11 Winner 21 April– चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 29 वां मुकाबला खेला गया,  जिसमें सबसे पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 133 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाई,  और चेन्नई सुपर किंग्स को 134 रन का लक्ष्य दिया,  चेन्नई सुपर किंग्स ने मात्र 18 ओवर 4 बॉल पर ही 138 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाकर,  इस मैच को जीत लिया है। 

कौन बना करोड़पती

आज के इस मैच में तो कमाल ही हो गया,  जिस राजस्थानी लड़के ने 2 करोड जीता,  उसका था यह दूसरा कॉन्टेस्ट। 

इसे भी पढ़ें- CSK vs SRH 29th MATCH : Devon Conway ने लगाई सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की क्लास, चेन्नई सुपर किंग्स को मिली एक और जीत

लोग कई सालों से dream11 खेलते चले आ रहे हैं,  लेकिन फिर भी उनका किस्मत नहीं चमकता,  आज इस लड़के का किस्मत ऐसे चमका कि देखने वाला भी दंग रह जाएगा,  इस लड़के ने अभी तक केवल दो ही कॉन्टेस्ट खेला,  जिसमें यह दूसरा कॉन्टेस्ट था,  और दूसरा कॉन्टेस्ट ही इस लड़के को करोड़पति बना दिया

लड़के का ड्रीम 11 टीम

इस लड़के का इस मैच में 707.5 पॉइंट आया,  जिसके कारण यह लड़का पहले पोजीशन पर आ गया,  और पहले पोजीशन पर आने वाली कोई दो करोड़ रूपया dream11 की तरफ से मिलता है।  इस लड़के ने डेबिट कन्वे को अपना कप्तान तथा रविंद्र जडेजा को अपना वॉइस कप्तान बनाया था।  जिसके चलते पेमेंट कौन देने इनको 210 पॉइंट रविंद्र जडेजा ने 130.5  पॉइंट दिया।

इस खबर को सबसे पहले क्रिकेट यात्री ने प्रकाशित किया,  अगर आप भी dream11 में टीम लगाते हो,  और अच्छा टीम नहीं मिल पा रहा तो अभी ज्वाइन करें क्रिकेट यात्री का टेलीग्राम चैनल

क्रिकेट की दुनिया की हर हलचल, लेटेस्‍ट हिंदी न्यूज देखे Cricketyatri.com। पर

खेल की ताजा ख़बरेंIPL 2023, WPL 2023, Fantasy क्रिकेट से जुड़ी हर खबर जानने के लिए बने रहें..

Follow Us

Google NewsFacebookTwitterYoutubeInstagramApp

Sachin JaisawalFounder

जो भी लिखता हु, नए अंदाज से खैर ये सब कुछ आपके लिए क्योंकि आपको जानकारी देना हमारा...