IPL 2023 का फाइनल मुकाबला आज यानी 28 मई को Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच खेला जाना था, लेकिन टॉस करने से कुछ समय पहले ही अहमदाबाद में तेज बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद टॉस को थोड़े समय के लिए स्थगित किया गया। हालांकि इसके बाद बारिश रुकी ही नहीं और अंतत: जब काफी इंतजार करने के बाद भी जब मैच शुरू नहीं हो सका, तो इस मैच को अगले दिन यानी सोमवार को खेले जाने का फैसला कर लिया गया।
Reserve Day के लिए टला CSK VS GT का Final Showdown
दरअसल, बारिश के कारण मैच में बहुत देर होने की वजह से BCCI ने इस मैच को सोमवार को खेले जाने का फैसला किया है। दरअसल, मैच आज शाम 7:30 pm से शुरू होना था, लेकिन बारिश ने 11 बजे तक भी रुकने का नाम नहीं लिया और आखिरकार अंपायरों ने इस मैच को सोमवार यानी 29 मई के लिए टाल दिया।
दोनों ही टीमों के लिए फाइनल मैच है बेहद अहम
आपको बता दें कि दोनों ही टीमों के लिए ये फाइनल मुकाबला बेहद ही खास है, क्योंकि GT हाल ही में Qualifier-2 में MI को मात देकर फाइनल में शामिल हुई है। इसके साथ ही गुजरात पिछले साल भी आईपीएल की विनर रही थी ऐसे में इस बार भी इस ट्रॉफी को जीतकर गुजरात इस खिताब पर लगातार दूसरी बार अपना कब्जा बना लेगी।
वहीं CSK इससे पहले 4 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है, ऐसे में MS Dhoni की नजर इस साल के ट्रॉफी पर इसलिए है, क्योंकि इस ट्रॉफी को जीतकर धोनी 5 आईपीएल खिताब जीतने वाले दूसरे सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे।