IPL 2024 के सुपर संडे में आज 31 मार्च को 2 मुकाबले खेले जाने हैं, जिसमें पहला मुकाबला Gujarat Titans और Sunrisers Hyderabad के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच ये कांटे की टक्कर होने वाली है, क्योंकि दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरामार है।
इस टूर्नामेंट में जहां गुजरात टाइटंस अपना पिछला मुकाबला हारकर आ रही है, तो वहीं हैदराबाद की टीम ने अपने आखिरी मुकाबले में अद्भुत प्रदर्शन किया था। हालांकि दोनों ही टीमें इस मुकाबले में जीत दर्ज करके ही इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ना चाहेंगी। तो आइए जानते हैं कि आखिर इस मुकाबले में दोनों टीमें किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतर सकती हैं –
Prince Gill's Titans are ready to give a LOUD welcome to Cummins & Head on their return to Ahmedabad 🔥
— JioCinema (@JioCinema) March 31, 2024
Predict which way #GTvSRH will go and stream it FREE with #IPLonJioCinema!#TATAIPL #JioCinemaSports pic.twitter.com/K2Bo8mdudk
दोनों टीमों में हो सकते हैं ऐसे बदलाव
गुजरात टाइटंस – आपको बता दें कि मैथ्यू वेड अपने तीसरे मैच से पहले टीम में शामिल हो गए हैं। ऐसे में वो आज टीम में सेलेक्ट हो सकते हैं, क्योंकि वे शेफील्ड शील्ड फाइनल में हिस्सा लेने के लिए पहले के 2 मुकाबले नहीं खेल पाए थे।
गौरतलब है कि पिछली बार जब गुजरात ने इस पिच पर हैदराबाद के खिलाफ मैच खेला था, तो मोहित शर्मा ने 28 रन देकर 4 विकेट लिए थे, वो 16-20 ओवरों में 17 विकेट और 8.69 की इकोनॉमी के साथ। ऐसे में वह आज के मुकाबले में भी SRH की शक्तिशाली बल्लेबाजी लाइनअप के खिलाफ डेथ ओवरों में उनके प्रमुख गेंदबाज होंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद – वानिंदु हसरंगा SRH टीम में कब शामिल होंगे, इस पर अभी भी कोई स्पष्टता नहीं है। टी नटराजन चोट के कारण पिछला गेम नहीं खेल पाए थे और अगर वो फिट होते हैं, तो वह जयदेव उनादकट की जगह ले सकते हैं, हालांकि जयदेव उनादकट ने मुंबई के भारी हिटरों के खिलाफ बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में उनकी जगह इस मुकाबले में भी पक्की देखी जा सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटन्स: शुभमान गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, जयंत यादव, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट