Gujarat Titans बनी IPL 2023 Playoffs में जाने वाली पहली टीम, Sunrisers Hyderabad का कटा पत्ता

Ankit Singh
Published On:
GT Vs SRH

IPL 2023 में 62वें मुकाबले के तौर पर बीते दिन GT और SRH के बीच Ahmedabad में करो या मरो का मैच खेला गया। मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से मात देकर प्लेऑफ में धमाकेदार एंट्री ली। इसी के साथ गुजरात IPL 2023 के Playoffs में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

image 30

Shubman Gill एक बार फिर बने शतकवीर

आपको बता दें कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी लेने का फैसला हैदराबाद की टीम के लिए कुछ ज्यादा फायदेमंद साबित नहीं हुआ। गुजरात की तरफ से ओपनिंग करने उतरे शुभमन गिल अकेले एक तरफ से टिके रहे और उन्होंने लगभग हैदराबाद के सभी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए महज 56 गेंदों पर धमाकेदार Century ठोक दिया।

image 29

Gujarat Titans बनी IPL 2023 Playoffs में जाने वाली पहली टीम

दरअसल, इस जीत के साथ ही अब Points Table में टॉप पर अपनी जगह बरकरार करते हुए GT की टीम कुल 18 अंकों के साथ IPL 2023 Playoffs में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इस खुशी के मौके पर टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद बात करते हुए जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया और पूरी टीम के सभी सदस्यों पर गर्व होने की बात कही है।

image 32

Sunrisers Hyderabad हुई लीग से बाहर

गौरतलब है कि हैदराबाद के लिए कल का ये मैच करो या मरो मैच था। किसी भी हाल में उन्हें प्लेऑप की रेस में कायम रहने के लिए इस मैच को अपने हक में करना था, लेकिन गुजरात के गेंदबाजों के सामने उनकी एक ना चली और उन्हें मैच के अंत में करारी हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On