IPL 2023: Ahmedabad मे Gujarat Titans का हल्ला बोल, 62 रनों से मात देकर MI को दिखाया बाहर का रास्ता

Ankit Singh
Published On:
MI VS GT

IPL 2023 Playoffs में बीते दिन यानी 26 मई को Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में GT VS MI के बीच Qualifier-2 मुकाबला खेला गया, जिसमें गुजरात ने Mumbai Indians को 62 रनों से मात देकर इस लीग से बाहर कर दिया। वहीं इस जीत के साथ ही GT इस साल IPL 2023 Final में पहुंच गई है।

FxEb5n aUAEMYbT 1

Ahmedabad में रहा GT का हल्ला

आपको बता दें कि बीते दिन अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस का ही दिन था, क्योंकि पहली पारी से लेकर दूसरी पारी तक सिर्फ और सिर्फ GT ने MI के ऊपर अपना दबदबा जमाकर रखा था। भले ही मुंबई पलटन ने टॉस जीत लिया हो, लेकिन मैच पर पूरी तरह गुजरात ने अपना कब्जा बनाए रखा और अंत में MI Paltan को करारी हार का सामना करना पड़ा।

GT के ये 2 खिलाड़ी रहे मैच के हीरो

MI के खिलाफ खेले गए इस मैच में जहां GT की तरफ से बल्लेबाजी के हीरो Shubman Gill रहे, जिन्होंने महज 60 गेंदों में 129 रनों का पारी खेली, तो वहीं गेंदबाजी में Mohit Sharma ने मगज 10 रन देकर 5 विकेट झटक लिए और अकेले ही आधी मुंबई टीम को पवेलियन भेज दिया। इन दो खिलाड़ियों ने अहमदाबाद में अपने दम पर ही मैच का रुख बदल दिया।

IPL 2023 Final में पहुंची GT

आपको बता दें कि क्वालीफायर-2 में इस जीत के साथ ही गुजरात के लिए फाइनल के दरवाजे खुल गए हैं और अब 28 मई को GT अहमदाबाद में ही Chennai Super Kings के खिलाफ फाइनल मैच खेलती नजर आएगी। आपको याद दिला दें कि IPL 2023 Playoffs के Qualifier-1 में पहले ही CSK ने GT को मात दी थी। ऐसे में अब गुजरात के पास अपनी हार का बदला लेने का एक अच्छा मौका है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On