आज 14 सितंबर यानी गुरुवार Asia Cup 2023 के लिए एक बेहद खास दिन साबित होने वाला है, क्योंकि आज SL vs PAK के मैच में हमें एशिया कप 2023 की दूसरी फाइनलिस्ट टीम का पता चल जाएगा। Sri Lanka और Pakistan के बीच ये मुकाबला एक नॉकआउट मुकाबला होने वाला है, जिसमें जीतने वाली टीम India के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी, जबकि हारने वाली टीम का पत्ता इस टूर्नामेंट से कट जाएगा।
हालांकि इस बीच बारिश ने पाकिस्तान टीम की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि अगर बारिश नहीं रूकती और मैच रद्द हो जाता है तो Pakistan इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, जबकि Sri Lanka फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।
It's not looking good right now in Colombohttps://t.co/rhqCxSedJC #SLvPAK #AsiaCup2023 pic.twitter.com/E0HHIKHYI6
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 14, 2023
कोलंबो में टॉस से पहले शुरू हुई तेज बारिश
आपको बता दें कि SL vs PAK मैच से पहले ही बारिश ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। दरअसल, टॉस होने से पहले ही कोलंबो में तेज बारिश शुरू हो गई है, जिसके कारण टॉस में देरी का ऐलान किया गया है। ऐसे में जहां एक तरफ श्रीलंका के खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी दिख रही है, तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की चिंता बढ़ा गई है, क्योंकि इस मैच के रद्द होने से श्रीलंका का कुछ नहीं जाएगा, लेकिन पाकिस्तान का कुछ बचेगा भी नहीं।
The captains were out for the toss, but it's drizzling again in Colombo ☹️https://t.co/rhqCxSedJC #SLvPAK pic.twitter.com/5uOH8K74Fo
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 14, 2023
अगर बारिश के कारण रद्द हुआ SL vs PAK मैच तो पाकिस्तान होगी बाहर
आपको बता दें कि आज के मैच में वैसे तो जीतने वाली टीम सीधे ही Team India के साथ फाइनल में मुकाबला खेलेगी। हालांकि इस बीच अगर बारिश मैच में खलल डालती है और मुकाबला रद्द हो जाता है, तो पाकिस्तान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा, क्योंकि मैच रद्द होने पर Sri Lanka सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी, जबकि पाकिस्तान बाहर हो जाएगी।
ये भी पढ़े: श्रीलंका में भी दिखा Virat Kohli का क्रेज, क्रिकेटर की फीमेल फैन ने दिया खास तोहफा, Watch Video!
Sri Lanka की संभावित प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (WK), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (C), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना।
Pakistan की संभावित प्लेइंग इलेवन
फखर जमान, बाबर आजम (C), इमाम-उल-हक, आगा सलमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, फहीम अशरफ, मोहम्मद रिजवान (WK), शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह।