IPL 2024 के दौरान एक नियम ऐसा रहा, जिसे लेकर खूब चर्चा हुई और वो नियम है ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम। रोहित शर्मा से लेकर जसप्रीत बुमराह तक ने इस नियम को गलत बताया था। कई दिग्गजों ने भी उनका समर्थन किया था। इस बीच अब इस नियम का विरोध करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में Virat Kohli का भी नाम शामिल हो गया है। कोहली ने भी ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम को लेकर रोहित शर्मा की सोच का समर्थन किया है।
दरअसल, हाल ही में विराट कोहली का एक बयान सामने आया है, जिसमें वो पिछले साल आईपीएल में लागू हुए ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ वाले नियम आलोचना करते नजर आ रहे है। दरअसल विराट से पहले इस नियम पर रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का भी रिएक्शन सामने आ चुका हैं। ऐसे में विराट ने अपने बयान में इस नियम को लेकर कहा है कि वो रोहित से सहमत हैं।
Virat Kohli भी हैं ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम से नाखुश
दरअसल, हाल ही में विराट कोहली ने JioCinema पर बात करते हुए खुले तौर पर रोहित शर्मा द्वारा इम्पैक्ट प्लेयर नियम की आलोचना किए जाने वाले बयान पर अपनी सहमति व्यक्त की है। उन्होंने इस नियम के कारण गेंदबाजों पर पड़ने वाले दबाव के बारे में बात की है और कहा है कि, “हर गेंद चार या छह के लिए जा सकती है।”
दरअसल, विराट कोहली ने कहा है कि, ”मैं इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर रोहित से सहमत हूं। मैंने कभी भी ऐसा अनुभव नहीं किया है जहां गेंदबाज सोचते हों कि वे हर गेंद पर चार या छक्का खाएंगे। यह उच्च स्तरीय क्रिकेट है; इसे बल्लेबाजों पर ज्यादा हावी नहीं होना चाहिए। हर टीम के पास कोई बुमरा या राशिद नहीं है। मैं जानता हूं कि जय भाई ने बताया है कि वे इसकी समीक्षा करेंगे।”
क्या है ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल में ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम साल 2022 में लागू किया गया था। इस नियम के मुताबिक दोनों ही टीमों को अपने प्लेइंग 11 के अलावा 5-5 खिलाड़ियों का नाम देना होता है, जिन्हें वो मुकाबले के बीच किसी भी खिलाड़ी की जगह मैदान पर उतार सकते हैं। बता दें कि इम्पैक्ट प्लेयर को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही रुप में इस्तेमाल किया जा सकता है।