“अगर बुमराह को अपनी रफ्तार बढ़ानी…”, Neeraj Chopra ने बुमराह को दिया रफ्तार बढ़ाने का मूल मंत्र

Ankit Singh
Published On:
Neeraj Chopra

Team India के स्टार गेंदबाज Jasprit Bumrah ने अपनी शानदार गेंदबाजी और रफ्तार के बदौलत दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों और दिग्गजों को अपना लोहा मनवाया है। दुनियाभर के कई दिग्गज बल्लेबाज भी उनकी सटीक यॉर्कर के सामने टिक नहीं पाते हैं। वैसे तो बुमराह पहले से ही 140-145 की रफ्तार तक गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन कभी-कभी वो इसके पार भी पहुंच जाते हैं। उनके अंदर 150 के पार भी गेंद फेंकने की झमता है।

ऐसे में ये सोचने वाली बात है कि जब इस रफ्तार पर ही बुमराह बल्लेबाजों के पसीने निकाल देते हैं, तो अगर उनकी रफ्तार थोड़ी और बढ़ जाए तो क्या होगा? अगर ऐसा होता है तो वो और भी ज्यादा बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकते हैं। ऐसे में भारत के स्टार जैवलिन थ्रो किंग और गोल्ड मेडलिस्ट Neeraj Chopra ने बुमराह को उनकी रफ्तार बढ़ाने का मूल मंत्र दिया है।

Neeraj Chopra के फेवरेट गेंदबाज हैं Jasprit Bumrah

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में जब नीरज चोपड़ा से उनके फेवरेट तेज गेंदबाज का नाम पूछा गया तो उन्होंने बिना देरी किए बुमराह का नाम ले लिया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बुमराह अभी ही अपनी गेंद से कहर ढ़ा सकते हैं, अगर उनके पास और अधिक रफ्तार आ जाए फिर तो कमाल हो जाएगा। नीरज चोपड़ा ने आगे बुमराह को उनकी रफ्तार बढ़ाने का एक मूल मंत्र भी दिया है।

Neeraj Chopra ने बुमराह को दिया रफ्तार बढ़ाने का मूल मंत्र

बता दें कि इस बातचीत के दौरान Neeraj Chopra ने कहा कि, “बतौर जैवलिन थ्रोअर हम हमेशा इस बात की चर्चा करते हैं कि अगर गेंदबाजों को अपनी रफ्तार बढ़ानी है, तो वह रन-अप लंबा कर सकते हैं। ऐसे में बुमराह को अपनी रनअप थोड़ा पीछे से शुरू करना चाहिए, ताकि वह और अधिक रफ्तार में गेंदबाजी कर सकें।”

गौरतलब है कि बुमराह ब्लू टीम के सबसे अहम गेंदबाजों में से एक हैं, जो अपने दम पर मैच पलटने की ताकत रखते हैं। ऐसे में आने वाले समय में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मद्देनजर बुमराह टीम इंडिया के लिए एक अहम कड़ी साबित हो सकते हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On