दिल्ली के Arun Jaitley Stadium में भारत और अफगानिस्तान के बीच World Cup 2023 की 9वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। वहीं अफगानिस्तान की कमान हशमुल्लाह शाहिदी के हाथों में है।
मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने दिल्ली में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद शुरूआत में ही उन्हें पहला झटका लग गया है। दरअसल, Team India के यॉर्कर किंग Jasprit Bumrah ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिला दी है। बुमराह ने अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज Ibrahim Zadran को अपना पहला शिकार बनाया है।
Edged & taken! @Jaspritbumrah93 with the strike as @klrahul takes the catch! 🙌
— BCCI (@BCCI) October 11, 2023
First success with the ball for #TeamIndia! 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/f29c30au8u #CWC23 | #INDvAFG | #MeninBlue pic.twitter.com/GowXTI9oKY
Jasprit Bumrah ने भारत को दिलाई पहली सफलता
आपको बता दें कि इस मैच में Ibrahim Zadran ने अफगानिस्तान की तरफ से ओपनिंग करते हुए धमाकेदार शुरूआत की थी। उन्होंने पारी को तेजी से आगे बढ़ाना शुरू ही किया था, कि इतने में उनका सामना बुमराह की आग उगलती गेंद से हो गया। बुमराह की इस गेंद का सामना जादरान कर नहीं पाए और लिहाजा उन्हें आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। इस दौरान बुमराह ने इब्राहिम जादरान को महज 22 रन पर ही रवाना कर दिया।
Marcus Rashford celebration by Jasprit Bumrah. pic.twitter.com/khucbqsqo9
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 11, 2023
बुमराह ने विकेट लेकर Marcus Rashford के स्टाइल में किया सेलिब्रेट
आपको बता दें कि इस मैच में जादरान का विकेट लेने के बाद बुमराह का सेलिब्रेशन खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, आम तौर पर विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह आगे भागते हुए हाथ की उंगली ऊपर उठाते हैं। हालांकि आज उन्होंने अपना स्टाइल छोड़ इंग्लिश फुटबॉलर Marcus Rashford के स्टाइल में सेलिब्रेट किया।
बता दें कि जादरान का विकेट लेने के बाद बुमराह ने अपने सिर की तरफ उंगली का इशारा करते हुए रैशफोर्ड के स्टाइल में सेलिब्रेट किया। बुमराह का ये नया सेलिब्रेशन स्टाइल देख फैंस भी हैरान रह गए।