IND vs AUS Dream11 Prediction in Hindi, संभावित टीम, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team,   ये टीम आप को जीता सकती है लाखों रुपए, TEST MATCH

IND vs AUS Dream11 Prediction in HindiIND vs AUS   3rd Test Match  2023 मैच डिटेल्स:

IND vs AUS के बीच सीरीज का 3 TEST मैच 1 मार्च को होल्कर क्रिकेट स्टडियम इंदौर  में खेला जाएगा। यह मैच 9:30 PM(IST) बजे शुरू होगा।  मैच के अपडेट के लिए cricketyatri.com से जुड़े रहे। 

इसे भी पढ़ेIPL 2023: Ben Stokes ने दिया अपनी फिटनेस का अपडेट, IPL में अपनी उपलब्धता को लेकर ये बोले Ben Stokes!

VENUEहोलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर    

IND vs AUS दोनों टीम के पिछले मुकाबले

इंडिया ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने कुछ खास नहीं किया और उनको करारी हार मिली ऑस्ट्रेलिया की एक बल्लेबाज ने भी 50 से ऊपर रन नहीं बनाया और सीरीज की दूसरी हार मिली। ऑस्ट्रेलिया इस मैच के दूसरे दिन में मात्र 113 रन ही बना पाया था और आल आउट हो गई थी। 

IND vs AUS ग्राउंड के बारे में : 

इंदौर का बैकग्राउंड हमेशा से स्पिनर के लिए बहुत मददगार साबित होता है इस ग्राउंड पर जो भी कप्तान कौन जीता पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेता है क्योंकि इस ग्राउंड पर चौथे दिन में बल्लेबाजी करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है इस ग्राउंड पर अश्विन का रिकॉर्ड बहुत ही बेहतरीन है। 

IND vs AUS मौसम की जानकारी : तापमान दिन के समय 23 के ऊपर रहेगा और मैच के समय 12 से 14 के बिच रहेगा वर्षा होने की सम्भवं नहीं है।

Average Score in first Inning 

पहले बैटिंग करते हुए इस ग्राउंड पर स्कोर 353 का रहा है।

Average Score in Second Inning 

दूसरी इनिंग में बैटिंग करते हुए इस ग्राउंड पर स्कोर 396 रन का रहा है। 

Average Score in Second Inning

तीसरी इनिंग में बैटिंग करते हुए इस ग्राउंड पर स्कोर 214 रन का रहा है। 

Average Score in Second Inning

चउथे  इनिंग में बैटिंग करते हुए  इस ग्राउंड पर स्कोर 153 रन का रहा है। 

संभावित Playing 11 IND : 

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर भरत (विकेटकीपर), पुजारा, विराट, कोहली, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, अक्षत  पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल

संभावित Playing 11 AUS :  

उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, लाबसचग्ने,  स्टीव स्मिथ (कप्तान),  पीटर हैंडस्कोम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर) , नाथन लॉयन, मर्फी, स्टार्क, ग्रीन, कुहेमानन    

IND vs AUS Dream11 टॉप खलाड़ी : 

  • इस ग्राउंड पर रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा रहा है रविचंद्रन ग्राउंड पर काफी खतरनाक के बाद साबित हो सकते हैं उन्होंने पिछले मुकाबले में बल्लेबाजी करके भी ऑस्ट्रेलिया को भौचक्का कर दिया। 
  • स्क्रीन में रविंद्र जडेजा ने जिस तरह से परफॉर्मेंस कर किया है उस तरह से इस ग्राउंड पर हुए और खतरनाक साबित हो सकते हैं वह बेदबाज़ी में अच्छा कर ही रहे थे लेकिन बल्लेबाजी में भी बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। 
  • इंडिया में लॉयन का रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा रहा है भारतीय बल्लेबाज ऑफिस में को खेलने में बहुत ही असहज होते हैं उसे देखते हुए लायन  इन स्पीच पर बहुत ही खतरनाक साबित हो सकते हैं। 
  • इस मैच में स्टीव स्मिथ का चलना जरूरी है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज हैं और ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज का बैट बहुत देर तक शांत नहीं रहता है तो इस मैच में स्टीव स्मिथ का बल्ला चल सकता है। 
  • इंदौर के ग्राउंड पर विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा रहा है तो विराट कोहली इस मैच में कुछ अच्छा कर सकते हैं अपने बल्ले से। 

IND vs AUS कप्तान/ उप कप्तान विकल्प:

 रविंद्र जडेजा, अक्षत  पटेल, रविचंद्रन अश्विन, लाबसचग्ने,  स्टीव स्मिथ 

IND vs AUS ड्रीम 11 टीम 

विकेटकीपर; शिखर भारत, पीटर हैंडस्कोम्ब 

बल्लेबाज:  विराट कोहली,  स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, लाबसचग्ने, शुभ्मन गिल

ऑलराउंडर; रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा

गेंदबाज;    लायन       

IND vs AUS Dream11 Prediction in Hindi
IND vs AUS Dream11 Prediction in Hindi

IND vs AUS संभावित विजेता:

इंडिया इस मैच को जीत सकती है। 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Atul Kumar

क्रिकेट को देखता हूं, पढ़ता हूं और समझता हूं और आप लोगों तक नए-नए सूचनाएं पहुंचाने की कोशिश करता हूं। लाइफ में हमेशा नई-नई चीजों को सीखने शौक रखता हु, पुराने न्यूज़ को नए तरीके से प्रस्तुत करता हूं।