IND vs AUS Final Weather Report: फाइनल मुकाबले से पहले मौसम विभाग ने बढ़ाई फैंस की चिंता! जानें अहमदाबाद का वेदर अपडेट

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs AUS Final Weather Report

World Cup 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है, जहां कल 19 नवंबर यानी रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। ये मैच अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इस खिताबी मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें अपनी पूरी तैयारी कर चुकी हैं और फैंस भी इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने की कोशिश करती नजर आएंगी, क्योंकि इस मैच के साथ जहां ऑस्ट्रेलिया अपने छठे तो वहीं भारत अपने तीसरे विश्व कप ट्रॉफी जीतने की उम्मीद से मैदान पर उतरेगा। ऐसे में ये कल का ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक साबित होने वाला है, जिसपर सबकी नजरें टिकी रहने वाली हैं। हालांकि इस मुकाबले से पहले मौसम विभाग ने फैंस की चिंता जरुर बढ़ा दी है। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि कल अमहदाबाद का मौसम कैसा रहने वाला है –

IND vs AUS Final Weather Report: मौसम विभाग ने फाइनल मैच से पहले बढ़ाई फैंस की चिंता

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महामुकाबले से पहले ही मौसम विभाग ने 19 नवंबर को अहमदाबाद की मौसम को लेकर जानकारी साझा की है। इस जानकारी के अनुसार ये साफ है कि कल मैच के दौरान अहमदाबाद में जरा भी बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को अहमदाबाद का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

हालांकि भले ही बारिश मैच में खलल नहीं डालेगी, लेकिन ओस इस मचै में फैंस की चिंता जरुर बढ़ा सकती है। दरअसल, मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि जैसे-जैसे सूरज ढ़लता जाएगा, मैदान पर ओस गिरने लगेगा। ऐसे में इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर पाना मुश्किल हो जाएगा। वहीं गेंदबाजों के लिए गेंदबाजी आसान हो जाएगी।

World Cup 2023 के लिए भारत की प्लेइंग स्क्वाड

रोहित शर्मा (C), हार्दिक पांड्या (VC), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड

पैट कमिंस (C), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On