IND vs AUS: टीम इंडिया के ओपनर्स ने विश्व कप 2023 को लेकर बढ़ाई फैंस की टेंशन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन से फैंस हुए निराश

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs AUS

बीते दिन Team India ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप 2023 में अपना पहला मुकाबला खेला, जिसमें भारतीय टीम ने कंगारू टीम को हराकर इस टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज कर ली। इस मैच में Virat Kohli और KL Rahul की दमदार पारी ने मुश्किल में फंसी भारतीय टीम को आखिरकार जीत दिला ही दिया।

हालांकि इस बीच भारत के ओपनर्स ने फैंस को बेहद ही निराश किया। दरअसल, इस मैच में भारतीय टीम ने महज 2 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए, जिसे देख भारतीय फैंस की सांसे अटक गई थीं। ऐसे में विश्व कप के पहले मुकाबले में टीम के ओपनर्स का ऐसा प्रदर्शन देख भारतीय फैंस आने वाले मुकाबलों के लिए चिंतित हो गए हैं।

Team India के ओपनर्स ने किया निराश

आपको बता दें कि बीते दिन IND vs AUS मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने काबिलेतारीफ गेंदबाजी की। इस दौरान Ravindra Jadeja ने 3 विकेट हासिल किए, तो वहीं Jasprit Bumrah और Kuldeep Yadav को 2-2 सफलता मिली। वहीं Hardik Pandya, Mohammed Siraj और R Ashwin की 1-1 विकेट के बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 199 रनों पर ही ढ़ेर कर दिया।

ऐसे में फैंस काफी खुश थे, क्योंकि उन्हें ये लक्ष्य भारतीय टीम के लिए बहुत आसान लग रहा था। हालांकि भारतीय टीम के ओपनर्स ने फैंस को बेहद ही निराश किया। दरअसल, 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले Ishan Kishan, Rohit Sharma और Shreyas Iyer तीनों ही 0 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इतना आसान लक्ष्य होने के बावजूद महज 2 रन पर भारतीय टीम के 3 विकेट गिरते देख फैंस की सांसे अटक गई थी।

Virat Kohli और KL Rahul ने टीम इंडिया को दिलाई जीत

आपको बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम के बेहद खराब शुरूआत के बावजूद Virat Kohli और KL Rahul ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत दिला दी। इस दौरान जहां Virat Kohli ने 116 गेंदों में 85 रन बनाए, जबकि राहुल 97 (115) रन बनाकर नाबाद रहे और दोनों की इस दमदार पारी के बदौलत भारत ने पांच बार के विश्व चैंपियन पर छह विकेट से जीत दर्ज की।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On