Team India आज गुरुवार यानी 19 अक्टूबर को पुणे के Maharashtra Cricket Association Stadium में बांग्लादेश के खिलाफ World Cup 2023 का 17वां मुकाबला खेल रही है। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान Jasprit Bumrah और Mohammed Siraj ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को शुरुआती ओवरों में बांध कर रखा, लेकिन बाद में उन्होंने तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया।
ऐसे में Rohit Sharma ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए Hardik Pandya को गेंद थमाई, जो इस मैच का 9वां ओवर लेकर आए, लेकिन अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही पांड्या चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। उम्मीद यही कि जा रही है कि वो जल्द ही रिकवर होकर वापस लौट आएंगे।
Hardik Pandya, we are with you. Come back stronger.
— Shobhit Kumar (@Shobhit110198) October 19, 2023
Virat Kohli, showcasing his unique bowling 3 ball . captured by BBC.  #INDvsBAN #ViratKohli𓃵 #HardikPandya #LeoReview #on pic.twitter.com/idWxeCatjo
IND vs BAN मैच के दौरान चोटिल हुए Hardik Pandya
आपको बता दें कि मैच के 9वें ओवर की तीसरी गेंद हार्दिक ने जैसे ही डाली, बल्लेबाज ने सीधे शॉट खेला, जिसे हार्दिक ने फॉलो थ्रू में पैर से रोकने का प्रयास किया। हालांकि इस प्रयास में वो अपने बाएं पैर का एंकल चोटिल कर बैठे। एंकल में चोट आते ही वो लड़खड़ाकर गिर पड़े।
Virat Kohli bowling in #CWC23INDIA during India vs Bangladesh today 😍😍😍😍😍
— The Right Wing Guy (@T_R_W_G) October 19, 2023
He completed Hardik Pandya's over after he got injured. A must watch video. #INDvsBAN #INDvBAN #indiavsbangladesh #HardikPandya #ViratKohli #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/8XNL2ZU2gJ
Virat Kohli ने पूरी किया हार्दिक का ओवर
दर्द से कराहते हुए हार्दिक मैदान पर लंगड़ाने लगे, जिसके बाद सभी खिलाड़ी और फीजियो उन्हें देखने आए। इस दौरान 10 मिनट तक खेल रुका रहा और डॉक्टर के देखने के बाद हार्दिक एक बार फिर गेंदबाजी का प्रयास करने आए, लेकिन पैर में दर्द के कारण आखिरकार उन्होंने मैदान से बाहर जाने का फैसला लिया। उनके जाने के बाद Virat Kohli ने ओवर की बाकी बची 3 गेंदे फेंकी।